हल्द्वानी| कल 30 दिसंबर यानि गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज से एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.
पीएम मोदी की प्रस्तावित रैली को लेकर जिलाधिकारी धीराज सिंह ने कानून व्यवस्था एवं रूट डायवर्ट के मद्देनजर हल्द्वानी, रामनगर एवं कालाढूंगी परगना अंतर्गत (तहसील हल्द्वानी, लालकुआं, रामनगर और कालाढूंगी के अंतर्गत) समस्त शैक्षणिक संस्थान निजी और राजकीय को बंद किए जाने के आदेश दिए है.
देखें आदेश..
आपको बता दे कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज से बुनियादी आर्थिक एवं सामाजिक ढांचा क्षेत्र की हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी हल्द्वानी में कुल 17,500 करोड़ रुपये की 23 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.