कुमाऊं विश्वविद्यालय ने संबद्ध परिसरों, महाविद्यालयों और संस्थानों के करीब चार सौ विद्यार्थियों के असाइनमेंट के अंक प्राप्त नहीं होने के चलते उनका परीक्षाफल रोक दिया है.
वहीं, विश्वविद्यालय ने ऑटो प्रमोट होने वाले लगभग सभी छात्रों का परीक्षाफल जारी कर दिया है.
बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते कुमाऊं विश्वविद्यालय ने वार्षिक परीक्षा के परीक्षार्थियों को छोड़ द्वितीय, चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों को ऑटो प्रमोट करने का फैसला लिया. इस दौरान करीब 60 हजार विद्यार्थियों का ऑटो प्रमोट किया गया.
वहीं विवि ने सभी परिसर, महाविद्यालय और संस्थानों को निर्देशित किया था कि अगर छात्र के असाइनमेंट के अंक विश्वविद्यालय को प्राप्त नहीं होंगे, तो ऐसे छात्रों को ऑटो प्रमोट नहीं किया जाएगा.
इसके लिए विवि ने कई बार तिथि भी बढ़ाई, पर 400 छात्र-छात्राओं के असाइनमेंट के अंक विवि को नहीं मिले. इसके चलते विवि ने उनका परीक्षाफल रोक दिया.
खेमराज भट्ट, कुलसचिव कुमाऊं विश्वविद्यालय ने कहा लगातार कुमाऊं विश्वविद्यालय से संबंध परिसरों, महाविद्यालय और संस्थानों को अवगत कराया गया था कि वह समय पर छात्रों के असाइनमेंट के अंक विवि को प्राप्त कराएं.
करीब 400 विद्यार्थियों के अंक विवि को प्राप्त नहीं हुए हैं. इसके चलते इनका परीक्षाफल रोका गया है.