दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) द्वारा दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों 1806 पदों पर भर्ती निकाली गई हैं, जिसकी ऑनलाइन आवेदन प्रकिया बंद होने में कुछ ही दिन शेष रह गए हैं.
जो उम्मीदवार दिल्ली में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं और इन पदों के लिए पात्र है तो वे अगले 4 दिनों के अंदर डीएसएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 अप्रैल 22021 है.
इस भर्ती के तहत असिस्टेंट इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, कारपेंटर, प्रोग्रामर, टीजीटी, असिस्टेंट डायरेक्टर, असिस्टेंट ग्रेड-II, टेक्निकल असिस्टेंट, पर्सनल असिस्टेंट, असिस्टेंट केमिस्ट, ड्राफ्टमैन, लेबोरेट्री अटेंडेंट, फार्मासिस्ट (आयुर्वेद, यूनानी, होमियोपैथी), स्टेनोग्राफर, स्पेशल एजुकेटर (प्राइमरी), साइंटिफिक असिस्टेंट आदि के खाली पदों को भरा जाएगा. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 15 मार्च से शुरू हुई थी.
डीएसएसएसबी भर्ती 2021: शैक्षणिक योग्यता इन सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग अलग है उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर ऑफशियल नोटिफिकेशन चेक कर लें.
डीएसएसएसबी भर्ती 2021: आवेदन फीस इन पदों के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपए का भुगतान आवेदन फीस के रूप में करने होगा और महिला, एससी, एसटी वर्ग को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है.
डीएसएसएसबी भर्ती 2021: चयन प्रक्रिया उम्मीदवारों के चयन के लिए टियर 1, टियर 2 परीक्षा और स्किल टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा.
डीएसएसएसबी भर्ती 2021: ऐसे करें अप्लाई इच्छुक और योग्य उम्मीदवार dsssbonline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.