ताजा हलचल

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एस. एल. थाओसेन सशस्त्र सीमा बल के नए महानिदेशक नियुक्त

एस. एल. थाओसेन

भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों जुल्फिकार हसन और एस. एल. थाओसेन को क्रमश: नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है.

मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) द्वारा मंजूरी मिलने के बाद केंद्र की ओर से मंगलवार को जारी दो अलग-अलग आदेशों में 1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों हसन और थाओसेन को उक्त पदों पर नियुक्ति दी गई. दोनों पद इस साल की शुरुआत से खाली हैं.

पश्चिम बंगाल कैडर के आईपीएस अधिकारी हसन दिल्ली में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के विशेष महानिदेशक के पद पर तैनात हैं, वहीं मध्य प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी थाओसेन भी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में इसी पद पर तैनात हैं.


Exit mobile version