आगरा के पारस अस्पताल संचालक डॉ अरिंजय जैन का वीडियो वायरल होने के बाद राजधानी लखनऊ तक हड़कंप मचा हुआ है. विपक्षी दलों का दबाव बढ़ने पर शासन की ओर से हरकत में आए आगरा प्रशासन ने आरोपी डॉक्टर अरिंजय जैन पर मुकदमा दर्ज कर पारस हॉस्पिटल को सीज कर दिया है.
बता दें कि इसी हॉस्पिटल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ऑक्सीजन की कमी के मॉकड्रिल के दौरान 22 मरीजों की मौत बताई जा रही है. प्रशासन ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पारस हॉस्पिटल को सीज करने के आदेश आगरा के डीएम प्रभुनाथ सिंह ने दिए .
पारस हॉस्पिटल के संचालक डॉ अरिंजय जैन के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा कायम किया गया है. यहां हम आपको बता दें कि कोविड-19 की पहली लहर में भी इस अस्पताल के ऊपर महामारी फैलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था.
लेकिन बाद में मामला कमजोर पड़ने पर अस्पताल अपनी पुरानी व्यवस्था में लौट आया. इस बार भी अगर वीडियो वायरल नहीं होता तो आरोपी डॉक्टर पर कार्रवाई संभव नहीं थी.