ताजा हलचल

डेमोक्रेट के महाभियोग चलाए जाने पर डोनाल्ड ट्रंप ने दी धमकी

0
डोनाल्ड ट्रम्प

वाशिंगटन|… डेमोक्रेट पार्टी के नेता नैंसी पेलोसी ने कहा, हमारे संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए हमें तुरंत कदम उठाना होगा क्योंकि राष्ट्रपति ट्रंप अमेरिका के लिए खतरा हैं. प्रतिनिधि सभा में अब एक अन्य प्रस्ताव पर भी मतदान होगा. इस प्रस्ताव के माध्यम से ट्रंप को हटाने के लिए उप राष्ट्रपति माइक पेंस और कैबिनेट से अपील की जाएगी.

उनसे यह कहा जाएगा कि वे 25वें संविधान संशोधन के प्रावधानों को लागू कर राष्ट्रपति ट्रंप की तत्काल छुट्टी कर दें. दूसरी ओर मंगलवार को अपने खिलाफ महाभियोग चलाए जाने पर डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर चेतावनी देते हुए कहा है कि इसका अंजाम भयानक होगा.

ट्रंप ने कहा कि 25वां संशोधन मेरे लिए कोई मायने नहीं रखता . डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि महाभियोग की संभावनाओं की वजह से देश में गुस्सा पैदा हो रहा है, लेकिन वह ‘हिंसा नहीं’ चाहते हैं .

बता दें कि प्रतिनिधि सभा में ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. आज इस बारे में लाए गए प्रस्ताव पर वोटिंग हो रही है. इस महाभियोग प्रस्ताव में निवर्तमान राष्ट्रपति पर छह जनवरी को ‘राजद्रोह के लिए उकसाने’ का आरोप लगाया गया है.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version