न्यूयॉर्क|…..शीर्ष वरीय नोवाक जोकोविच यूएस ओपन 2020 के अपने चौथे राउंड से डिस्क्वालीफाई होकर बाहर हो गए हैं. जोकोविच ने रविवार को अपने मैच के दौरान गलती से लाइन जज को गेंद मार दी. इसी के साथ जोकोविच के 18वें ग्रैंड स्लैम खिताब का सपना टूट गया और इस सीजन में उनके 26-0 की धमाकेदार शुरूआत पर भी पानी फिर गया.
जोकोविच ने अपने विरोधी पाब्लो कारेना बुस्टा के खिलाफ एक गेम गंवाया था और वह पहले सेट में 6-5 से पिछड़ रहे थे. वह पीछे जा रहे थे , तब उनके हाथ में जो गेंद थी, उसे उन्होंने रैकेट से पीछे की तरफ धकेल दिया. वह गेंद जाकर महिला लाइन जज को लगी, जो अपने कोर्ट के पीछे अपने घुटनों के बल पर गिर गईं.
कई मिनट तक कोर्ट पर अधिकारियों से विचार करने के बाद जाकोविच ने कारेनो बुस्टा से हाथ मिलाया और कोर्ट के बाहर चले गए. इसे डिफॉल्ट घोषित किया गया. मैच समाप्त की घोषणा करने वाले फ्रीमेल ने कहा, ‘जोकोविच ने कहा कि उन्होंने जानबूझकर लाइन अंपायर को गेंद नहीं मारी थी. जोकोविच ने कहा, ‘जी हां मैं गुस्सा था. मैंने गेंद मारी. मैंने लाइन अंपायर को मारा. आंकड़ें बहुत साफ हैं. मगर ऐसा करने का मेरा इरादा बिलकुल भी नहीं था. मैंने जानबूझकर ऐसा नहीं किया.’ तो उन्होंने कहा कि इसे डिफॉल्ट नहीं करार दिया जाना चाहिए. हम सभी ने सहमति जताई कि उन्होंने जानबूझकर ऐसा नहीं किया. मगर आंकड़ें तो यही है कि उन्होंने लाइन अंपायर को मारा और लाइन अंपायर इसमें चोटिल हुईं.’
Djokovic disqualified from US Open after shot hits line judge
— ANI Digital (@ani_digital) September 7, 2020
Read @ANI Story | https://t.co/ht5gDbCZWi pic.twitter.com/tmMlU4PwR6