उत्‍तराखंड

नहीं थमा विवाद: आईएमए की गिरफ्तारी की मांग पर बाबा रामदेव ने कहा, ‘अरेस्ट’ उनका बाप भी नहीं कर सकता

0
बाबा रामदेव

पतंजलि के मुखिया बाबा रामदेव और आईएमए के बीच जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों ओर से जुबानी जंग और तेज होती जा रही है. एलोपैथी डॉक्टरों पर दिए गए बयान के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बाबा रामदेव पर इस बार ‘कार्रवाई’ की मांग कर रहा है.

दूसरी ओर ‘रामदेव भी दो-दो हाथ करने के लिए तैयार हैं’. उम्मीद थी कि दोनों के बीच अब मामला निपट जाएगा लेकिन यह भी ‘लंबा’ होता जा रहा है. बार फिर योग गुरु ने बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आईएमए को ‘ललकारा’ है. एलौपेथी को लेकर दिए गए विवादित बयान को वापस लेने के बाद भी बाबा रामदेव के तेवर बरकरार हैं.

एलौपेथिक डाॅक्टर्स और सोशल मीडिया पर बाबा रामदेव को अरेस्ट किए जाने के ट्रेंड्स पर बाबा ने दो टूक कहा है कि ‘अरेस्ट तो उनका बाप भी नहीं कर सकता बाबा रामदेव को’. बाबा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में रामदेव कहते हुए दिख रहे हैं कि वह लोग कभी सोशल मीडिया में रामदेव की गिरफ्तारी का ट्रेंड चलाते हैं तो कभी रामदेव ठग है चलाते हैं चलाने दीजिए, अब यह गुण हम भी सीख गए हैं और जो हम लोग ट्रेंड चलाते हैं वह सबसे ऊपर ही लेता है.

बुधवार को सोशल मीडिया पर इस वीडियो को ट्वीट करते हुए रामदेव के ऊपर निशाना साधा जा रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स ने रामदेव की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हजारों की संख्या में पोस्ट लिखे. जिसमें कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने भी रामदेव को आड़े हाथ लिया है.

यहां आपको बता दें कि पिछले दिनों कांग्रेस वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने रामदेव को ‘महाठग’ कहा था. सही मायने में बाबा रामदेव पूरे देश भर के एलोपैथिक डॉक्टरों के निशाने पर हैं. विवादित बयानों के बाद रामदेव की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version