ताजा हलचल

टूलकिट मामला: दिशा रवि को राहत नहीं, तीन दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

फोटो साभार -ANI

नई दिल्ली| शुक्रवार को टूलकिट केस में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने दिशा रवि को तीन दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

बता दें कि दिल्ली पुलिस की तरफ से 3 दिन की हिरासत की मांग की गई थी. पुलिस का कहना है कि जांच में वो आनकानी कर रही हैं. इसके साथ ही पुलिस चाहती है कि दिशा रवि, शांतनु और निकिता जैकब को आमने सामने बिठाकर पूछताछ हो ताकि सच सामने आ सके.

कृषि कानूनों से संबंधित किसानों के विरोध प्रदर्शन से जुड़ी टूलकिट सोशल मीडिया पर साझा करने के आरोप में जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि को शनिवार को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया था, इस मामले में मंगलवार को दिशा को कोर्ट से थोड़ी राहत मिली.

पटियाला हाउस कोर्ट ने उसको गर्म कपड़े, किताबें, मॉस्क आदि चीजों के लिए परमीशन दे दी है. पटियाला हाउस कोर्ट ने दिशा रवि को 30 मिनट के लिए वकील के साथ कानूनी मुलाकात की अनुमति दी है.

टूलकिट केस में दिशा रवि के साथ साथ दो और नाम है जिसमें निकिता जैकब और शांतनु मुलुक का नाम महत्वपूर्ण है. इन दोनों आरोपियों को बांबे हाईकोर्ट की तरफ से गिरफ्तारी से राहत मिली हुई है.

दिल्ली पुलिस का कहना है कि टूलकिट केस में उसके पास पुख्ता साक्ष्य हैं कि ये तीनों आरोपी किसान आंदोलन को अलग परिदृ्श्य में पेश करना चाहते थे.

वो भारत की छवि को खराब करना चाहते थे. 26 जनवरी से पहले जिस तरह एमओ धालीवाल के साथ इन लोगों को मीटिंग हुई थी उससे इनका भारत के खिलाफ एजेंडा साफ तौर पर नजर आता है.

Exit mobile version