ताजा हलचल

नव वर्ष के पहले दिन ताजमहल का दीदार न कर पाने पर निराश सैलानी वापस लौटे

0
सांकेतिक फोटो

इस साल नव वर्ष का पहला दिन पर्यटकों के लिए थोड़ा निराशाजनक रहा. नववर्ष मनाने के लिए ताज नगरी आगरा में देश और विदेश से हजारों पर्यटक पहुंचे हैं.

यहां आने का उद्देश्य सैलानियों में विश्व प्रसिद्ध और खूबसूरत इमारत ताजमहल का दीदार करना. आज सुबह जब सैकड़ों सैलानी ताजमहल देखने के लिए पहुंचे तब उन्हें निराशा हुई.

जब उन्होंने पता किया कि ताजमहल क्यों बंद है तब उन्हें बताया गया कि ताज हर शुक्रवार को बंद रहता है. इस दिन सिर्फ नमाजियों को अनुमति रहती है. उसके बाद कई दिनों से ताजमहल देखने के लिए उत्साहित सैकड़ों पर्यटकों को वापस लौटना पड़ा.

अब पर्यटक 2 जनवरी शनिवार को ताज को निहार सकेंगे. आगरा के अन्य स्मारक आगरा फोर्ट सिकंदरा शुक्रवार को भी खुले रहते हैं। यहां पर्यटकों की भीड़ है. बता दें कि नव वर्ष की खुशियां मनाने की इच्छा रखने वाले सैलानी मेहताब बाग पर पहुंच गए हैं.

महताब बाग से ताजमहल साफ-साफ दिखता है और यहां आकर के लोग ताज महल की यादें सहेज सकेंगे, महताब बाग से ताज की चारों मीनारें एक साथ नजर आती हैं. बता दें कि देश के अन्य शहरों के साथ आगरा में भी आज कोहरा छाया रहा, जिसकी वजह से ताज भी धुंधला दिखाई दिया.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version