विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोनावायरस जैसी गंभीर महामारी के खिलाफ जंग में भारत के सहयोग की तारीफ की है. भारत अपने नागरिकों के लिए कोरोनावायरस टीकाकरण शुरू करने के साथ पड़ोसी देशों की मदद भी कर रहा है. डब्ल्यूएचओ ने कोविड -19 के खिलाफ भारत के लगातार समर्थन के लिए धन्यवाद दिया है.
भारत दक्षिण पूर्वी एशिया के पड़ोसी देशों और ब्राजीत तथा मोरक्को जैसे देशों को कोरोना वैक्सीन भेज रहा है. दक्षिण अफ्रीका को भी जल्द ही वैक्सीन मिल जाएगी.
शनिवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस अधानोम घेब्रेयसस ने ट्वीट किया, “वैश्विक कोविड -19 रिस्पॉन्स के लिए भारत और पीएम मोदी के निरंतर सहयोग को धन्यवाद. ज्ञान साझा करने समेत मिलकर लड़ाई लड़ने से ही हम इस वायरस को रोक सकते हैं और लोगों की जिंदगियां और आजीविका बचा सकते हैं.”
बता दें कि अनेक देशों को कोरोना का टीका भेजने के लिए अमेरिका ने भी भारत की प्रशंसा की है. अमेरिका ने भारत ‘‘सच्चा मित्र” बताया और कहा कि वह वैश्विक समुदाय की मदद करने के लिए अपने दवा क्षेत्र का उपयोग कर रहा है.