शिखर धवन ने धोनी को पछाड़ा, T20I में बने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे भारतीय

टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में शानदार 52 रन की पारी खेलने के साथ ही उन्होंने पूर्व टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी पीछे छोड़ दिया.

शिखर धवन अब धोनी को पीछे छोड़ते हुए भारत की तरफ से तीसरे सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल खिलाड़ी बन गए हैं. धवन ओवरऑल खिलाड़ियों की लिस्ट में 24वें नंबर पर हैं. धवन के अब 63 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 1641 रन हैं.

वहीं, इसी साल अगस्त में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने 98 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1617 रन बनाए हैं. इस मैच के शुरू होने से पहले धवन, धोनी की बराबरी करने से 29 रन पीछे थे.

हीं, टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांच बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली और रोहित शर्मा पहले और दूसरे नंबर पर हैं. विराट कोहली ने 84 टी20 मैचों में 2843 रन बनाए हैं. वहीं, रोहित शर्मा के नाम 108 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2773 रन दर्ज हैं.

इसके बाद तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल हैं, जिन्होंने 91 टी20 मैचों में 2575 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में पाकिस्तान के शोएब मलिक 116 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2335 रनों के साथ चौथे नंबर पर हैं. पांचवे नंबर पर इंग्लैंड के कप्तान ऑयन मॉर्गन हैं. मॉर्गन के ने अबतक 97 मैचों में 2278 रन बनाए हैं.

इससे पहले कैनबरा के मानुका ओवल में खेले गए पहले टी20 मैच में शिखर धवन सिर्फ एक ही रन बना पाए थे. टीम इंडिया में ‘गब्बर’ के नाम से मशहूर धवन ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था. हालांकि, टी20 टीम में वह बीच-बीच में ड्रॉप होते रहे हैं. 2014 और 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में भी वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. शिखर धवन के लिए 2019-20 का सीजन बहुत अच्छा नहीं रहा, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में उनका बल्ला जमकर बरसा. अब देखना होगा क्या इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में रोहित शर्मा की वापसी के बाद क्या टीम मैनेजमेंट शिखर को बनाए रखता है या नहीं.

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा और अंतिम टी20 मैच 8 दिसंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ही खेला जाएगा. हालांकि पहले दोनों टी20 मैच जीतने के बाद भारत यह सीरीज पहले ही जीत चुका है. इससे पहले भारत को वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 1-2 से मात मिली थी. टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 17 दिसंबर से चार मैचों की टेस्ट सीरीज (बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी) खेली जाएगी.

मुख्य समाचार

राशिफल 19-12-2024: आज गुरुवार को क्या कहते आपके सितारे, जानिए

मेष (Aries):आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में नए...

उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगी समान नागरिक संहिता: सीएम धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड...

Topics

More

    मुंबई: गेटवे ऑफ इंडिया के पास समुद्र में पलटी नाव, 13 लोगों की मौत-कई लापता

    महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के पास यात्रियों से भरी...

    राशिफल 19-12-2024: आज गुरुवार को क्या कहते आपके सितारे, जानिए

    मेष (Aries):आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में नए...

    Related Articles