क्राइम

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा धनबाद में जज की संदिग्ध मौत मामला, टक्कर मारने वाला ऑटो चालक गिरफ्तार

Advertisement

रांची| धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की संदिग्ध मौत का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अभी उसे इस मामले में दखल देने की जरूरत नहीं है. सीजेआई ने कहा कि उनकी इस मामले में झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से बात हुई है.

हाई कोर्ट आज इस मामले की सुनवाई कर रहा है. मामले में झारखंड हाई कोर्ट ने पुलिस एवं जिले के अधिकारियों को नोटिस जारी कर अपने सामने पेश होने के लिए कहा है. पुलिस ने जज को टक्कर मारने वाले ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि बुधवार की सुबह सड़क किनारे जॉगिंग करते समय एक ऑटो ने जज आनंद को पीछे से टक्कर मार दी. शुरू में इसे सड़क हादसा माना गया लेकिन बाद में इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया. इस वीडियो में एक ऑटो चालक सड़क के किनारे जॉगिंग कर रहे जज को पीछे टक्कर मारते दिखाई दिया. इस वीडियो के सामने आने के बाद सवाल उठने लगे हैं. जिला एवं सत्र न्यायाधीश की मौत सड़क हादसे में हुई या उनकी हत्या की गई, इस पर रहस्य गहरा गया है.

गुरुवार सुबह वरिष्ठ वकील एवं पूर्व महाधिवक्ता विकास सिंह ने जज की कथित हत्या का मामला सुप्रीम कोर्ट के सामने उठाया. सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से पेश होते हुए सिंह ने सुप्रीम कोर्ट से मामले का स्वत: संज्ञान लेने की मांग की.

सिंह की मांग पर सीजेआई ने कहा कि उन्होंने झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से बात की है. हाई कोर्ट ने पुलिस और जिले के अधिकारियों को नोटिस जारी किया है. वे आज इस मामले की सुनवाई कर रहे हैं.

सीजेआई ने कहा कि इस मामले में अभी सुप्रीम कोर्ट को दखल देने की जरूरत नहीं है. इस पर सिंह ने कहा कि ‘एक गैंगेस्टर को जमानत देने से इंकार करने पर यदि किसी की हत्या कर दी जाती है तो यह न्यायपालिका के लिए खतरनाक स्थिति है.’

वहीं, इस मामले में गिरिडीह पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एडीजे उत्तम आनंद को टक्कर मारने वाले ऑटो चालक और उसके दो सहयोगियों को गिरिडीह से गिरफ्तार किया है. घटना का जो सीसीटीवी सामने आया है उसमें साफ दिखता है कि जज मॉर्निंग वॉक करने अपने आवास से गोल्फ ग्राउंड जा रहे थे. जज सड़क से बाईं तरफ जॉगिंग कर रहे थे, तभी एक ऑटो ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी.

टक्कर लगने के बाद जज आनंद नीचे गिर गए, इसके बाद ऑटो चालक वहां से आगे बढ़ गया. सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद जज की सड़क हादसे में मौत पर संदेह जताया जा रहा है. पुलिस इसे हत्या एंगल से भी जांच कर रही है.

Exit mobile version