उत्‍तराखंड

धामी सरकार ने गेस्ट टीचरों के मानदेय बढ़ाए, अब मिलेंगे 25 हजार रुपये

पिछले दिनों उत्तराखंड की धामी सरकार ने एमबीबीएस-बीडीएस के इंटर्न के स्टाइपेंड में बढ़ोतरी की थी. अब इसी कड़ी में सरकार ने राज्य के गेस्ट टीचरों के मानदेय भी बढ़ा दिए हैं. बता दें कि पिछले काफी समय से गेस्ट शिक्षक सरकार से मानदेय बढ़ाने की मांग कर रहे थे.

अब अब गेस्ट शिक्षकों का मानदेय 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दिया गया है. गुरुवार को राज्य की शिक्षा सचिव राधिका झा ने इसके आदेश जारी किए. मुख्यमंत्री धामी द्वारा लिए गए इस फैसले से 4 हजार से ज्यादा गेस्ट टीचरों को फायदा होगा. साथ ही गृह जिलों में उनकी तैनाती भी की जाएगी. इसके साथ ही उनके पदों को भी खाली नहीं माना जाएगा. राज्यपाल ने इसकी स्वीकृति भी दे दी है.

यहां हम आपको बता दें कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लंबित पड़ी सभी विकास विकास योजनाओं को जल्दी-जल्दी पूरा करना चाहते हैं. इसके अलावा राज्य के बेरोजगार युवकों के लिए कई विभागों के लिए भर्तियां निकाली गई है. वहीं विधान मानसून सत्र के चौथे दिन गुरुवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कई घोषणाएं की.

परिवहन सेक्टर को छह महीने के लिए टैक्स छूट देने का एलान किया है तो बिजली के बिलों के फिक्स चार्ज पर भी तीन माह की छूट दी जाएगी. इसके साथ ही पर्यावरण मित्रों को छह महीने तक दो-दो हजार रुपये की आर्थिक सहायता, पीएम स्वनिधि में रजिस्टर्ड लाभार्थियों को पांच महीने तक दो-दो हजार रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी.

3.54 लाख लोगों से सीधा सीधा जुड़ी ये सभी घोषणाएं 202 करोड़ रुपये से अधिक राशि की है. दूसरी ओर आज मुख्यमंत्री धामी कैबिनेट की बैठक भी करने जा रहे हैं, इसमें कई महत्वपूर्ण फैसले भी लिए जाएंगे. मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुक्रवार को विधानसभा में होगी.

Exit mobile version