उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव और नए साल से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को आज एक और सौगात दी.
24 दिसंबर को आयोजित कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के कर्मचारियों के लिए 3 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने की मुहर लगाई थी.
प्रदेश के करीब ढाई लाख कर्मचारियों, पेंशनरों व पारिवारिक पेंशनरों को तीन फीसदी महंगाई भत्ता (डीए) जारी कर दिया है. डीए का लाभ एक जुलाई से 30 नवंबर तक अवशेष एरियर का भुगतान नकद किया जाएगा.
एक दिसंबर से महंगाई भत्ते का नियमित भुगतान होगा. इससे राज्य कर्मचारी, सहायता प्राप्त शिक्षण व प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं व शहरी स्थानीय निकायों के नियमित एवं पूर्णकालिक कर्मचारी, वर्कचार्ज कर्मचारी व यूजीसी वेतनमानों में कार्यरत पदधारकों को लाभ मिलेगा.अपर सचिव वित्त गंगा प्रसाद ने बुधवार को शासनादेश जारी कर दिए.