ताजा हलचल

फ्लाइट में फोटो खींचने को लेकर डीजीसीए ने पिछले आदेश पर जारी किया ये स्पष्टीकरण

सांकेतिक फोटो

नई दिल्ली| रविवार को सिविल एविएशन रेगुलेटर (DGCA) ने स्पष्टीकरण जारी कर कहा कि फ्लाइट्स में पैसेंजर्स के लिए सेल्फी लेने या वीडियोग्राफी पर कोई प्रतिबंध नहीं लगा है.

हालांकि, पैसेंजर्स ऐसी कोई रिकॉर्डिंग गैजेट्स का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं जिससे फ्लाइट में किसी तरह का अवरोध उत्पन्न हो.

सिविल एविएशन रेगुलेटर की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि एयरक्राफ्ट में ट्रैवल करते समय, टेकऑफ व लैंडिंग के समय पैसेंजर्स वीडियो या फोटोग्राफी कर सकते हैं.

सिविल एविएशन रेगुलेटर ने शनिवार को अपने आदेश में कहा था, ‘फैसला किया गया है कि अब से यदि किसी पूर्व निर्धारित यात्री विमान में इस तरह का कोई उल्लंघन (फोटोग्राफी) होता है.

तो उस मार्ग पर उड़ान को अगले दिन से दो सप्ताह की अवधि के लिए निलंबित कर दिया जाएगा.’ इसके बाद आज सिविल एविएशन रेगुलेटर ने इसपर स्पष्टीकरण जारी किया है.

क्या है मामला?
दरअसल, इंडिगो एयरलाइंस की चंडीगढ़-मुंबई की एक फ्लाइट में कंगना रनौत के साथ कुछ मीडिया कर्मियों ने सुरक्षा और सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का उल्लंघन किया था. इसके बाद सिविल एविएशन रेगुलेटर ने इंडिगो को उचित कार्रवाई करने का आदेश दिया था.

9 सितंबर को इस फ्लाइट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसमें स्पष्ट देखा जा सकता है कि कुछ रिपोर्टर्स और कैमरामैन कंगना रनौत के बयान के लिए जद्दोजहद कर रहे थे.

इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का ध्यान नहीं रखा गया. कंगना इस प्लेन की पहली लाइन में बैठी थीं.

 

Exit mobile version