ताजा हलचल

डीजीसीए ने इस बार सर्दियों में सिर्फ 56 फीसदी घरेलू उड़ानों को दी मंजूरी

0
सांकेतिक फोटो

नई दिल्ली| नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने इस बार सर्दियों के दौरान कम घरेलू उड़ानों को मंजूरी दी है. डीजीसीए ने कहा है कि इस बार देश में हर सप्‍ताह सिर्फ 12,983 डॉमेस्टिक फ्लाइट्स उड़ान भरेंगी.

दूसरे शब्‍दों में कहें तो डीजीसीए ने हर सप्‍ताह सिर्फ 56 फीसदी घरेलू उड़ानों को सर्दियों के लिए इजाजत दी है. एविएशन सेक्‍टर के लिए सर्दियों की अवधि और फ्लाइट्स की संख्‍या 25 अक्‍टूबर 2020 से शुरू होकर 27 मार्च 2021 तक के लिए तय की गई है.

विमानन नियामक डीजीसीए ने पिछले साल सर्दियों के दौरान 23,307 साप्ताहिक घरेलू उड़ानों के लिए मंजूरी दी थी. दूसरे शब्‍दों में कहें तो इस साल सर्दियों (Winters) के दौरान देश में 44 फीसदी कम विमानों को उड़ान भरने की मंजूरी दी गई है.

डीजीसीए ने कहा कि उसने इस साल सर्दियों में इंडिगो की 6,006 साप्ताहिक घरेलू उड़ानों के लिए मंजूरी दी है. इंडिगो भारत की सबसे बड़ी विमानन कंपनी है.

डीजीसीए के मुताबिक, स्पाइसजेट को 1,957 और गोएयर को 1,203 साप्ताहिक घरेलू उड़ानों के लिए मंजूरी दी गई है.

अभी देश में विमानन कंपनियों को कोरोना वायरस के पहले की स्थिति में साप्ताहिक घरेलू उड़ानों की अधिकतम 60 फीसदी उड़ानों के परिचालन की मंजूरी है.

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस फैलने की रफ्तार को काबू में रखने के लिए लॉकडाउन के दौरान सभी घरेलू और अंतरराष्‍ट्रीय उड़ानों पर अस्‍थायी रोक लगा दी गई थी.

इसके बाद केंद्र सरकार ने 25 मई को कई सख्‍त शर्तों के साथ घरेलू उड़ानों की फिर शुरूआत करने की मंजूरी दे दी थी.

डीजीसीए ने कहा कि ये 56 फीसदी फ्लाइट्स 25 अक्‍टूबर 2020 से 27 मार्च 2021 के बीच देश के 95 एयरपोर्ट्स से उड़ान भरेंगी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version