मंगोलपुरी पहुंचा एमसीडी का बुलडोजर, आप विधायक अहलावत पुलिस हिरासत में

राजधानी दिल्ली में अवैध निर्माण के खिलाफ दिल्ली नगर निगम का अतिक्रमण विरोधी अभियान जारी है. मंगलवार को उत्तर दिल्ली नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने के लिए मंगोलपुरी पहुंची. यहां सड़क किनारे हुए अवैध निर्माण को हटाया गया.

एमसीडी न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी और अन्य जगहों पर भी अपना अभियान चलाने वाली है. सोमवार को दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने के लिए शाहीन बाग पहुंची थी जहां उसका भारी विरोध हुआ.

विरोध के चलते एमसीडी के बुलडोजर को वापस आना पड़ा. हालांकि, एमसीडी के कर्मियों ने एक इमारत में हुए अवैध निर्माण को हाथ से हटाया.

दिल्ली बाहरी जिला के डीसीपी समर शर्मा ने कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ एमसीडी का अभियान जारी है. स्थानीय विधायक मुकेश अहलावत यहां आए और कहा कि यहां बुलडोजर चलाने की जरूरत नहीं है. यहां स्थिति खराब न हो इसलिए हमने विधायक को हिरासत में ले लिया.

न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में अवैध निर्माण पर एमसीडी का बुलडोजर चला. यह सड़क किनारे हुए अवैध निर्माण को तोड़ गया है. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का विरोध करते हुए आम आदमी पार्टी के विधायक मुकेश अहलावत ने कहा कि लोगों ने जब इलाके को खाली कर दिया है तो एमसीडी बुलडोजर लाकर उन्हें क्यों परेशान कर रही है. हम इसके खिलाफ है, इसे रोका जाना चाहिए.

अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में भी होनी है. इसके लिए एमसीडी ने पूरी तैयारी की है. अभियान के दौरान अशांति न फैले एवं कानून-व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए वहां पर बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. बता दें कि दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) दक्षिणी दिल्ली में चार मई से 13 मई तक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला रही है.

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने साफ कर दिया है कि अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई किसी खास समाज को टारगेट कर नहीं की जा रही है. जो लोग अतिक्रमण के नाम पर भी राजनीति कर रहे हैं उन्हें स्वच्छ दिल्ली की दरकार नहीं है. हर विषय को राजनीतिक चश्मे से देखना सही नहीं है. निगम नियम के अनुसार अपनी कार्रवाई जारी रखेगा.

जहां जहां अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है वहां पहले ही नोटिस भेजा जा चुका है.लिहाजा यह कहना कि समय नहीं दिया गया, पूरी तरह गलत है.


मुख्य समाचार

मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles