ताजा हलचल

दिल्ली: शाहीन बाग में अवैध निर्माण पर कार्रवाई शुरू, एमसीडी कर्मियों को सुरक्षा प्रदान करेगी पुलिस

फोटो साभार-ANI

जहांगीरपुरी में अतिक्रमण हटाने के बाद दिल्ली के शाहीन बाग में अवैध निर्माण पर कार्रवाई शुरू होने जा रही है. दक्षिणी एमसीडी ने शाहीनबाग, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, ओखला, कालिंदी कुंज में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने की तैयारी है.

शाहीनबाग में एमसीडी का बुलडोजर पहुंच चुका है. दिल्ली पुलिस ने कहा है कि वह अतिक्रमण हटाने के दौरान एमसीडी के कर्मियों को सुरक्षा प्रदान करेगी. शाहीनबाग में पांच मई को अतिक्रमण पर कार्रवाई शुरू होनी थी लेकिन उस समय दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा देने से इंकार कर दिया.

​एमसीडी की कार्रवाई का विरोध होना भी शुरू हो गया है. वहां जुटे कुछ स्थानीय लोग ने ‘मोदी सरकार मुर्दाबाद’ के नारे लगाए और कहा कि वे एमसीडी की इस कार्रवाई को होने नहीं देंगे. लोगों ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता के कहने पर बुलडोजर चलाया जा रहा है.

एमसीडी ने दिल्ली में अवैध निर्माण पर एक सूची बनाई है और इस सूची के हिसाब से अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई होनी है. बताया जाता है कि दिल्ली में करीब 70 एकड़ जमीन ऐसी है जिस पर अवैध अतिक्रमण हुआ है. इस जमीन को एमसीडी कब्जा मुक्त कराना चाहती है. एमसीडी के पार्क भी अतिक्रमण के शिकार हुए हैं.

शाहीन बाग में एमसीडी करीब एक किलोमीटर के दायरे में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने वाली है. यहां पांच दिनों तक अतिक्रमण चलाने का कार्यक्रम है.

शाहीन बाग इलाके में सड़क किनारें बनी दुकानें और कॉम्पलेक्स की तरफ से अतिक्रमण हुआ है. एमसीडी की टीम इसे हटाएगी. हालांकि, टीम के पहुंचने के बाद कुछ लोगों ने वहां से अपने अतिक्रमण हटाने शुरू किए हैं. लोगों का मानना है कि यहां अतिक्रमण हुआ है और एमसीडी अवैध निर्माण हटाती है तो उसमें कोई गलत बात नहीं है.

एमसीडी की अतिक्रमण हटाने के दौरान किसी तरह की अशांति न फैले और कानून-व्यवस्था बनी रहे, इसे सुनिश्चित करने के लिए वहां बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी मौजूद हैं.




Exit mobile version