ताजा हलचल

दिल्ली पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार-हथियार भी बरामद

सांकेतिक फोटो
Advertisement

मंगलवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने दिल्ली से पाकिस्तानी आतंकी को गिरफ्तार किया है. गिरफ़्तार आतंकी पाकिस्तानी मूल का है.

आईएसआई ने दिल्ली समेत भारत में हमले के लिए ट्रेंड किया था. पुलिस को उसके कब्जे से ऐके -47 हथियार, हैंड ग्रेनेड बरामद हुए हैं.

फिलहाल पुलिस पकड़े गए आतंकी से पूछताछ कर रही है. बता दें कि कुछ दिन पहले सुरक्षा ऐजेंसियों ने एलर्ट भी जारी किया था कि आईएसआई दिल्ली में धमाके कर सकती है.

इस आतंकी को कल पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर के रमेश पार्क से गिरफ्तार किया गया था. वो फ़र्ज़ी पहचान पत्र के आधार पर दिल्ली में अली अहमद नूरी के नाम से रह रहा था.

फर्जी दस्तावेजों के आधार पर उसने शास्त्री पार्क के एक पते पर उसने भारतीय पहचान पत्र बनवाया था, जिसमें उसका नाम अली अहमद नूरी है.

Exit mobile version