दिल्ली में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के दिल्ली में चार और नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ राजधानी में ओमिक्रॉन के कुल मामले बढ़कर 10 हो गए हैं.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि राजधानी में अब तक ओमिक्रॉन के 10 मामले पाए गए हैं. इसमें से एक मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया है और 9 अभी भी एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती हैं. इनमें से कोई भी गंभीर मामला नहीं है.
फिलहाल एलएनजेपी अस्पताल में कोरोना के कुल 40 मरीज अभी भर्ती हैं, जिनमें से 38 पॉजिटिव हैं और 2 सस्पेक्ट. वहीं, आज सुबह ही एयरपोर्ट से 8 और सस्पेक्ट आए हैं. दिल्ली एयरपोर्ट से आने वालों में काफी लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. दिल्ली सरकार के मुताबिक, एलएनजेपी अस्पताल में 40 बेड्स का डेडिकेटेड ओमिक्रॉन वार्ड था, लेकिन मरीज बढ़ने के साथ बेड्स की संख्या बढ़ाकर 100 कर दी है.
कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन दिल्ली समेत 11 राज्यों में फैल चुका है. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 32 ओमिक्रॉन संक्रमित हैं. जबकि राजस्थान में 17, दिल्ली में 10, केरल में 5, गुजरात में 4, कर्नाटक में 3, तेलंगाना में 2, पश्चिम बंगाल, चंडीगढ़ और तमिलनाडु में 1-1 केस सामने आ चुका है.