ताजा हलचल

दिल्ली में येलो अलर्ट की पाबंदियां लागू, सीएम केजरीवाल ने की घोषणा

Advertisement

राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों ने केजरीवाल सरकार की चिंता बढ़ा दी है. सरकार ने दिल्ली में येलो अलर्ट जारी कर दिया है.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. सरकार ने दिल्ली में लेकिन डरने की ज़रूरत नहीं है, ज़्यादातर मामले माइल्ड हैं. अस्पतालों की ज़रूरत नहीं पड़ रही है. डॉक्टर की भी ज़रूरत नहीं है. घबराने की ज़रूरत नहीं है, सरकार भी पहले से तैयार है.

केजरीवाल ने कहा कि हम नहीं चाहते की कोरोना फैले. इसलिये बार-बार कह रहे है कि कही भी जाओ तो मास्क ज़रूर पहनें. बहुत तस्वीरें आ रही हैं जहां लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं.

कब क्या बंद करना है इसके लिये हमने कुछ समय पहले ग्रेडिड प्लान बनाया था. हमने कहा था कि .5 प्रतिशत से ज़्यादा होगा तो येलो अलर्ट होगा.

बता दें कि दिल्‍ली में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले बढ़कर 165 हो गए हैं, जो कि दूसरे नंबर पर है. वहीं, महाराष्‍ट्र 167 केस के साथ पहले नंबर पर है.

इसके साथ देश में कोरोना की तीसरी लहर का डर सता रहा है. इसके अलावा दिल्ली सरकार ने सोमवार से नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया था. यह रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक प्रभावी रहेगा

Exit mobile version