देश के सरकारी स्कूलों की रेटिंग में दिल्ली के इस स्कूल ने हासिल किया प्रथम स्थान, सिसोदिया ने दी बधाई

दिल्ली के सरकारी स्कूल राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय द्वारका सेक्टर 10 को देश के सरकारी स्कूलों की रैंकिंग में प्रथम स्थान मिला हैं, इसके अलावा दिल्ली के तीन अन्य राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय को भी टॉप 10 में जगह मिली हैं.

द्वारका का राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय 2020 में दूसरे नम्बर पर था और 2019 में पहले स्थान पर था. इस साल इसे पहला स्थान मिला हैं. स्कूल में सफ़ाई, प्लांटेशन, बच्चों की सुरक्षा, प्रतिभा, प्रशिक्षण पर ख़ासा ज़ोर दिया जाता हैं.

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘देश भर के सरकारी स्कूलों की रेटिंग में पहले नम्बर पर है दिल्ली सरकार का स्कूल. टॉप-10 स्कूलों में से चार सरकारी स्कूल दिल्ली के हैं. बधाई दिल्ली. दिल्ली की टीम एजुकेशन को भी बधाई.’

स्कूल के शिक्षकों की माने तो पहला स्थान पाकर बेहद ख़ुश हैं दोनो अध्यापक और छात्र भी. शिक्षकों की माने तो स्कूल के प्रथम स्थान पर आने की मुख्य वजह स्कूल में टीम वर्क, शिक्षकों और छात्रों के बीच टीम की तरह काम करना है.

टीचर्स की माने तो सर्वे में छात्रों से उनके पेरेंट्स से और शिक्षकों से सबसे पूछा गया था, कुल 14 बिंदु थे सर्वे के जिसके बेसिस पर आँकलन हुआ, जितने स्टेकहोल्डर्स थे सब इस सर्वे का हिस्सा थे.

मुख्य समाचार

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजे: महायुति में जश्न, ईवीएम का रोना रो रहा विपक्ष

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभी तक महायुति का शानदार...

Topics

More

    Related Articles