दिल्ली: शराब की बिक्री को लेकर केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, अब शराब की होगी होम डिलीवरी

नई दिल्ली| लॉकडाउन में दिल्ली में शराब की बिक्री को लेकर केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला किया है. केजरीवाल सरकार ने मंगलवार को शराब की होम डिलीवरी की मंजूरी दे दी. लोग अब ऑन लाइन देसी और विदेशी ब्रांड की शराब का ऑर्डर दे सकेंगे.

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक ऑनलाइन वेब पोर्टल और मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए शराब की ऑनलाइन ऑर्डर दिया जा सकेगा. दरअसल, शराब निर्माता कंपनियां लंबे समय से राज्य सरकार से शराब की होम डिलीवरी की सुविधा शुरू करने की मांग कर रही थीं. दिल्ली में गत 19 अप्रैल से लॉकडाउन लागू है. इस दौरान शराब की दुकानें बंद हैं. इससे केजरीवाल सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में जब लॉकडाउन लगाने की घोषणा की तो बड़ी संख्या में लोग शराब खरीदने दुकानों पर पहुंचे थे. दुकानों के सामने लंबी कतारें देखने को मिलीं और देखते ही देखते ही दुकानों से शराब का पूरा स्टॉक खत्म हो गया.

महाराष्ट्र में पहले से ही शराब की होम डिलीवरी हो रही है. दिल्ली में होम डिलीवरी की सुविधा शुरू करने के लिए आबकारी विभाग ने अपने नियमों में संशोधन किया है.

आबकारी विभाग की अधिसूचना में कहा गया है, ‘एल-13 लाइसेंस घर पर शराब की डिलीवरी सुनिश्चित करेगा. यह तब होगा जब शराब का ऑर्डर मोबाइल एप अथवा ऑनलाइन वेब पोर्टल से दिया गया हो. किसी छात्रावास, कार्यालय और संस्थान में शराब की होम डिलीवरी नहीं की जाएगी.’ आबकारी विभाग का कहना है कि होम डिलीवरी सुविधा वही कारोबारी दे पाएंगे जिनके पास एल-13 लाइसेंस होगा.

मुख्य समाचार

भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट-अप सी ब्रिज तैयार, पीएम मोदी इस दिन करेंगे उद्घाटन

साल 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के...

ट्रंप के नए टैरिफ से वैश्विक बाजार धड़ाम, अर्थव्यवस्था में मंदी का खतरा

​अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा घोषित नए टैरिफ्स के...

Topics

More

    ट्रंप के नए टैरिफ से वैश्विक बाजार धड़ाम, अर्थव्यवस्था में मंदी का खतरा

    ​अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा घोषित नए टैरिफ्स के...

    Related Articles