दिल्ली: एमसीडी चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, मुकेश गोयल ने थामा आप का दामन

दिल्‍ली नगर निगम के चुनाव अगले साल की शुरुआत में होने हैं. इन चुनावों को लेकर भाजपा, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है. इस बीच राजधानी की सियासत में वजूद बचाने की कवायद में जुटी कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है.

कांग्रेस नेता मुकेश गोयल ने दिल्‍ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की अध्यक्षता में आम आदमी पार्टी का दामन थामा है. इसके आलावा कई अन्य कांग्रेस नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं. बता दें कि मुकेश गोयल दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में शुमार हैं और वे दिल्ली नगर निगम कांग्रेस दल के नेता भी हैं.

बहरहाल, अगले साल यानी 2022 की शुरुआत में 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं और इसी बीच दिल्ली में नगर निगम के चुनाव भी होंगे. इस वक्‍त दिल्ली के तीनों निगमों में भाजपा काबिज है.

वहीं, दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी को पिछली बार नगर निगम चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन वह इस बार किसी भी कीमत पर एमसीडी में काबिज होना चाहती है. जबकि दिल्ली नगर निगम के चुनाव में असली मुकाबला बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच है, लेकिन नेताओं के लगातार साथ छोड़ने से कांग्रेस कमजोर होती जा रही है.

मुकेश गोयल उत्तरी दिल्ली नगर निगम में कांग्रेस दल के नेता के अलावा 25 साल से कांग्रेस के लगातार निगम पार्षद, निगम की स्थायी समिति के अध्यक्ष और निगम के विभिन्न पदों पर रह चुके हैं. इस समय वह सराय पिपलथला से निगम पार्षद हैं. हालांकि उन्‍होंने कुछ समय पहले कांग्रेस से इस्तीफा भी दे दिया था.

बहरहाल, मुकेश गोयल के पिछले काफी दिनों से आप में जाने की चर्चा थी, लेकिन आज उन्‍होंने ऑफिशियल कांग्रेस का हाथ छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. यही नहीं, गोयल के आने से आप को उत्तरी दिल्ली नगर निगम मजबूती मिलने की उम्‍मीद है, क्‍योंकि वह काफी पुराने नेता हैं. जानकारी के मुताबिक, मुकेश गोयल के समर्थक भी आप का हाथ थाम सकते हैं.

बता दें कि दिल्‍ली नगर निगम में 272 वार्ड हैं, जिसमें से नॉर्थ एमसीडी और साउथ एमसीडी में 104-104 वार्ड, तो ईस्‍ट एमसीडी में 64 वार्ड आते हैं.

मुख्य समाचार

अमित शाह से मिले सीएम धामी, उत्तराखंड के विकास पर हुई विस्तृत चर्चा

मंगलवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह...

सीएम धामी ने दी प्रदेश वासियों को क्रिसमस की बधाई

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने क्रिसमस के अवसर पर...

Topics

More

    अमित शाह से मिले सीएम धामी, उत्तराखंड के विकास पर हुई विस्तृत चर्चा

    मंगलवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह...

    सीएम धामी ने दी प्रदेश वासियों को क्रिसमस की बधाई

    सीएम पुष्कर सिंह धामी ने क्रिसमस के अवसर पर...

    तुर्किए की एक फैक्ट्री में धमाका, ब्लास्ट में कम से कम 12 लोगों की मौत

    तुर्किए (पूर्व नाम तुर्की/टर्की) की एक फैक्ट्री में धमाका...

    Related Articles