दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी शासित एमसडी यानि दिल्ली नगर निगम की बुलडोजर कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी केवल चुनाव के लिए ऐसा कर रही है.
सीएम केजरीवाल ने कहा कि लोगों के पास कागज हैं और वो कह रहे हैं कि हमारे पास कागजात हैं लेकिन ये बुलडोजर लेकर चले जा रहे हैं और सीधे कार्रवाई कर रहे हैं. केजरीवाल ने कहा कि कम से कम उन लोगों को एक मौका तो देना चाहिए था.
सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘बीजेपी कह रही है कि वो दिल्ली से सारा अतिक्रमण हटाने जा रही है. हम भी अतिक्रमण के ख़िलाफ़ है. हम भी नहीं चाहते कि कही अतिक्रमण हो.सत्तर साल में दिल्ली जिस तरह से बना है, दिल्ली प्लैंड तरीके से नहीं बना है.
सीएम ने कहा, ‘बुलडोजर चला के लोगों का घर उजाड़ना सही नहीं है. हम इसका सख्त विरोध करते हैं. अभी मैंने आप विधायकों की बैठक की और यही कहा है कि जेल भी जाना पड़े तो डरना मत. आपको जनता के साथ खड़ा होना है. ये दादागिरी, गुड़ागर्दी सही नहीं है.
15 साल से एमसीडी में बीजेपी है, इन्होंने क्या किया? 2 दिन में इनका कार्यकाल ख़त्म हो रहा, क्या इनके पास नैतिक, लीगल पॉवर है? चुनाव कराइए. एमसीडी में आप की सरकार बनेगी. हम भरोसा दिलाते हैं, दिल्ली की अतिक्रमण की समस्या का समाधान निकालेंगे.’
बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, ‘बीजेपी का 63 लाख लोगों को बेघर करने का प्लान है. लोग दया की भीख मांग रहे हैं, लेकिन कागज़ नहीं देखे जा रहे, सीधा बुलडोजर चलाया जा रहा है. बीजेपी ने चुनावी वादा किया था कच्ची कॉलोनियां को पक्का करेगी, जहां झुग्गी वहीं मकान देगी. अब उनके घरों को तोड़ने जा रही है.’
दिल्ली जिस तरह से बनी, दिल्ली का जिस तरह से विस्तार हुआ, 80 प्रतिशत दिल्ली अवैध या इनक्रोच (अतिक्रमण) कही जा सकती है. 80 प्रतिशत से ज्यादा दिल्ली अतिक्रमण के दायरे में आएगी. तो एक प्रश्न उठता है कि क्या 80 प्रतिशत दिल्ली को तोड़ा जाएगा?’