IPL 2020-RCB Vs DC : दिल्ली के आगे नतमस्तक हुई बेंगलोर, 59 रनों से हारी

दुबई|……. दिल्ली कैपिटल्स ने एक बार फिर अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण में शानदार जीत दर्ज की.

दिल्ली ने सोमवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 59 रनों से हरा दिया.

दिल्ली ने अपने इन फॉर्म बल्लेबाजी क्रम के दम पर 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 196 रन बनाए. उसके लिए मार्कस स्टोइनिस ने अर्धशतक जमाते हुए नाबाद 53 रनों की पारी खेली. बेंगलोर पूरे ओवर खेलने के बाद नौ विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी.

पिछले मैच में फॉर्म में वापसी करने वाले उसके कप्तान विराट कोहली का बल्ला भी इस मैच में शांत रहा और युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिकल का भी.

कप्तान कोहली (43 रन, 39 गेंद, 2 चौके, 1 छक्का) को कैगिसो रबादा ने पंत के हाथों कैच कराया.

कप्तान के जाने के बाद बेंगलोर की हार महज औपचारिकता मात्र रह गई थी. शिवम दुबे (11), वॉशिंगटन सुदंर (17), इसुरू उदाना (1) मोहम्मद सिराज (5) जल्दी पवेलियन लौट लिए.

इससे पहले दिल्ली के बल्लेबाजों ने एक बार फिर संयुक्त प्रदर्शन किया. पृथ्वी शॉ (42) और शिखर धवन (32) ने 68 रनों की ओपनिंग पार्टरनशिप करते हुए दिल्ली को अच्छी शुरुआत दी. शॉ को इस सीजन अपने पहला मैच खेल रहे सिराज ने विकेट के पीछे डिविलियर्स के हाथों कैच कराया.

धवन, उदाना की गेंद पर अली के हाथों लपके गए. सिर्फ कप्तान श्रेयस अय्यर (11) का बल्ला ही इस मैच में नहीं चला, लेकिन इसमें ज्यादा जिम्मेदार पडिकल रहे जिन्होंने अय्यर का शानदार कैच लपका.

अय्यर के जाने के बाद पंत (37 रन, 25 गेंद, 3 चौके, 2 छक्के) और स्टोइनिस ने 89 रनों की पार्टनरशिप करते हुए टीम को आगे बढ़ाया. पंत को भी सिराज ने बोल्ड किया.


मुख्य समाचार

दिल्ली क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ रुपए के सिरप और गोलियां जब्त

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स माफियों के खिलाफ आज...

अरविंद केजरीवाल को निकाला जा सकता है एनडीएमसी से, क्या सच में ऐसा है नियम!

दिल्ली की कंपकंपाती सर्दी में सियासत गरमा गई है....

Topics

More

    Related Articles