दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को उसी के घर में 6 विकेट से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 163 रन बनाए. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 17.5 ओवर में 4 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. दिल्ली के इस जीत के हीरो केएल राहुल रहे. राहुल ने 93 रनों की नाबाद पारी खेली. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए भुवनेश्वर कुमार ने 2 विकेट चटकाए. यश दयाल और सुयश शर्मा ने 1-1 विकेट लिए.
164 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत खराब रही. फाफ डु प्लेसिस 2 रन बनाकर आउट हुए. जेक फ्रेजर-मैकगर्क और अभिषेक परोल 7-7 रन बनाकर चलते बने. अक्षर पटेल 11 गेंद पर 15 रन बनाकर आउट हुए. 58 रन के स्कोर पर दिल्ली ने 4 विकेट गंवा दिया था.
इसके बाद यहां से केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने एक दमदार पारी खेल दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से शानदार जीत दिलाई. केएल राहुल 53 गेंद पर 93 रन बनाकर नाबाद रहें. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 6 छक्के लगाया. वहीं ट्रिस्टन स्टब्स ने भी बखूबी उनका साथ दिया. ट्रिस्टन स्टब्स 23 गेंद पर 38 रन बनाकर नाबाद रहे.
RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 163 रन बनाया था. टीम के लिए फिल साल्ट ने 17 गेंद पर 37 रन बनाए. कोहली 14 गेंद पर 22 रन बनाए. रजत पटीदार ने 23 गेंद पर 25 रनों की पारी खेली. डेविड 20 गेंद पर 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 37 रन बनाकर नाबाद रहे. जबकि दिल्ली कैपिटल्स के लिए विप्रज निगम और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट चटकाए. जबकि मुकेश कुमार और मोहित शर्मा को 1-1 सफलता मिली.