प्रशासन ने देहरादून के दो क्षेत्रों को किया कंटेंटमेंट जोन घोषित, पाबंदी जारी

देहरादून में एक बार फिर कोरोना केस बढ़ने पर जिला प्रशासन ने दो क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. राजधानी के एफआरआई में 11 आईएफएस अधिकारियों और छह तिब्बतियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप मच गया है.

फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है लेकिन प्रशासन इन क्षेत्रों में पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. बता दें कि काफी समय के बाद प्रशासन ने शहर में दो क्षेत्र माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किए हैं.

जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि जिले में इंदिरा गांधी नेशनल एकेडमी ओल्ड हॉस्टल एफआरआई और तिब्बतन कॉलोनी सहस्त्रधारा रोड कुल्हाल में कोरोना संक्रमित मिलने पर कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

डीएम आर राजेश कुमार ने इन क्षेत्रों में कांटेक्ट ट्रेसिंग व प्रभावी सर्विलांस कराने के निर्देश दिए.

उन्होंने मुख्य चिकित्सधिकारी को इन क्षेत्रों में सैंपलिंग कार्य कराते हुए इसकी नियमित मॉनिटरिंग कराने व जिला पूर्ति अधिकारी को उक्त क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं एवं खाद्यान्न की आपूर्ति करने के निर्देश दिए हैं.

प्रतिबंधित क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही बंद रहेगी. उन्होंने लोगों से मास्क का उपयोग करने व बाजारों एवं सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की है.

मुख्य समाचार

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles