ताजा हलचल

सरयू की धारा में दीपोत्सव की अनुपम छटा, गिनीज बुक में सबसे ज्यादा दीया जलाने का रिकॉर्ड दर्ज

0

अयोध्‍या| रामनगरी अयोध्‍या में दीपावली के अवसर पर भव्‍य ‘दीपोत्‍सव’ का आयोजन किया गया है. इस मौके पर यहां अयोध्या के घाटों पर रौनक देखते ही बन रही है.

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण बड़ी संख्‍या में श्रद्धालु इस कार्यक्रम में शिरकत नहीं कर पा रहे हैं, जिसे देखते हुए सरकार ने वर्चुअल दीपोत्‍सव की वेबसाइट भी लॉन्‍च की है, जिस पर कोई भी वर्चुअल तरीके से दीप प्रज्‍ज्‍वलित कर उसे रामनगरी में समर्पित कर सकता है.

यह अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य शुरू होने के बाद यहां पहला दीपोत्‍सव है. इस दौरान यहां 5.84 लाख से अधिक दीये जलाए गए, जो नया कीर्तिमान है.

दीप प्रज्ज्वजन का नियत समय शुरू होते ही ‘श्री राम जय राम जय जय राम’ के जाप के साथ एक-एक कर 5,84,572 दीप जलाए गए. इससे पहले दीपों की संख्‍या 5.51 लाख बताई गई थी.

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के प्रतिनिधियों द्वारा कीर्तिमान रचने की घोषणा के साथ ही पूरी अयोध्या ‘जय श्री राम’ के उद्घोष से गुंजायमान हो उठी.

लाउडस्पीकर के माध्यम से लगातार दीपोत्सव की जानकारी दी जा रही थी, सो नतीजों की घोषणा होते ही जो जहां था, उसने वहीं से ‘जय सिया राम’ का नारा लगाया.

अयोध्‍या दीपोत्‍सव ने गिनीज बुक में रिकॉर्ड दर्ज किया. इस मौके पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधि भी मौजूद थे, जिन्‍होंने प्रदेश सरकार के इस भव्य आयोजन को देखा और एक साथ एक स्थान पर इतनी बड़ी संख्या में दीप प्रज्ज्वलन को नवीन विश्व कीर्तिमान घोषित किया.

इस दौरान सैकड़ों स्वयंसेवक समर्पित भाव से डटे रहे. यह कीर्तिमान रचने में अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या के शिक्षकों व छात्रों की बड़ी भूमिका रही. एक साथ एक ही स्‍थान पर 5.84 लाख से अधिक दीयों को प्रज्‍ज्‍वलित कर रामनगरी में नया कीर्तिमान बनाया गया.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version