भिवंडी| महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी इलाके में सोमवार को हुई इमारत ढहने की घटना में मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. सोमवार तड़के 3 बजे हुए हादसे में अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है.
घटना स्थल पर अभी तक राहत और बचाव का काम तेजी से चल रहा है. उधर, एनडीआरएफ और दमकल विभाग की टीम ने मलबे से अब तक 20 लोगों को सुरक्षित जिंदा निकाला है. इनमें 10 पुरुष, 9 महिलाएं और एक बच्चा शामिल है.
सोमवार सुबह 3 बजकर 40 मिनट पर धमनकर नाका के पास पटेल कंपाउंड में इमारत उस वक्त गिर गई, जब सब लोग सोए हुए थे. इस दौरान तकरीबन अब तक 20 लोगों को रेस्क्यू किया गया.
हादसे की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची. उसने मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू किया. इस दौरान मलबे से एक छोटे बच्चे का भी रेस्क्यू किया गया. उसकी हालत ठीक नहीं थी तो उसे तत्काल अस्पताल भेज दिया गया.
महाराष्ट्र सरकार में गृह निर्माण मंत्री जितेन्द्र आव्हाण ने कहा कि 1986 में इस बिल्डिंग का निर्माण हुआ था. इसे खाली करने का नोटिस दिया गया था. कानूनी झंझट के कारण इसे खाली नहीं किया गया. कुछ दिन पहले मैंने इसको लेकर एक मीटिंग की थी.
मैं इस बात को दोहरा रहा हूं कि अवैध निर्माण को लेकर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. जब तक इलाके के पुलिस और वार्ड ऑफिसर पर जिम्मेदारी तय नहीं होती तब तक ऐसी चीजें नहीं रुकेंगी.