ताजा हलचल

केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मिला दिवाली का गिफ्ट, 3 प्रतिशत बढ़ा महंगाई भत्ता

सांकेतिक फोटो

गुरुवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी.

Department of Expenditure के एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया कि महंगाई में बढ़ाेतरी के कारण केंद्र सरकार ने डीए बढ़ाने का फैसला लिया है. बता दें कि सरकार के इस निर्णय से केंद्र के 47.14 लाख कर्मचारियों और 68.62 लाख पेंशनधारियों को लाभ मिलेगा.

बता दें कि पिछली बढ़ोतरी को मंजूरी मिलने के बाद केंद्र सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 28 फीसदी हो गया था. इसलिए, अब 3 फीसदी की नई बढ़ोतरी को मंजूरी के महंगाई भत्ता बढ़कर 31 फीसदी हो जाएगा.

पिछले साल के मुकाबले कुल महंगाई भत्ता 11 फीसदी बढ़ चुका है. सरकार ने जुलाई 2021 से इसे 28 फीसदी कर दिया है. अब महंगाई भत्ता (17+4+3+4+3) के साथ 31 फीसदी पर पहुंच जाएगा. यानी अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 50,000 रुपये है तो उसे 15,500 रुपये महंगाई भत्ता मिलेगा.

आपको बता दें कि सरकार ने 1 जुलाई, 2021 से महंगाई भत्ते को 28 फीसदी बढ़ाया था, जो उस वक्त 17 फीसदी से 11 फीसदी ज्यादा था. लेकिन 1 जनवरी, 2020 से लेकर 30 जून, 2021 तक की अवधि के लिए डीए 17 फीसदी ही रखे जाने का फैसला किया गया था.

महंगाई भत्ता कर्मचारी के बेसिक सैलरी का एक निश्चित हिस्सा होता है. देश में महंगाई के असर को कम करने के लिए सरकार अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देती है. इसे समय-समय पर बढ़ाया जाता है. पेंशनर्स को महंगाई राहत (DR) के तौर पर यह लाभ मिलता है.

Exit mobile version