IPL 2021-MI Vs RR: क्विंटन डी कॉक के सामने राजस्थान पस्त, मुंबई इंडियंस को मिली तीसरी जीत

नई दिल्ली| गुरुवार को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2021 में तीसरी जीत दर्ज की. टीम ने एक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराया. मुंबई की टीम 6 अंक के साथ टेबल में चौथे नंबर पर बनी हुई है. दूसरी ओर यह राजस्थान की 6 मैचों में चौथी हार है. टीम 7वें नंबर पर है. राजस्थान ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 171 रन बनाए. जवाब में मुंबई ने लक्ष्य को 18.3 ओवर में तीन विकेट पर हासिल कर लिया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई को अच्छी शुरुआत मिली. क्विंटन डिकॉक (70*) और कप्तान रोहित शर्मा (14) ने पहले विकेट के लिए 6 ओवर में 49 रन जोड़े. रोहित को क्रिस मॉरिस ने आउट किया. इसके बाद उतरे सूर्यकुमार यादव (16) ने कुछ अच्छे शॉट लगाए. लेकिन वे बड़ी पारी नहीं खेल सके. उन्हें भी मॉरिस ने आउट किया. 83 रन पर दो विकेट गिरने के बाद डिकॉक और क्रुणाल पंड्या (39) ने तीसरे विकेट के लिए 63 रन जोड़े. पंड्या ने 26 गेंद का सामना किया. 2 चौके और 2 छक्के लगाए. मुस्तफिजुर की गेंद पर पंड्या बोल्ड हुए.

इस बीच क्विंटन डिकॉक ने अर्धशतक पूरा किया. यह उनका आईपीएल का 15वां अर्धशतक है. डिकॉक ने 50 गेंद का सामना किया. 6 चौके और 2 छक्के लगाए. कायरन पोलार्ड 8 गेंद पर 16 रन बनाकर नाबाद रहे. 2 चौका और 1 छक्का लगाया. दोनों बल्लेबाजों ने 11 गेंद पर 26 रन की नाबाद साझेदारी की.
संजू सैमसन ने 42 और बटलर ने 41 रन बनाए

इससे पहले शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बावजूद राजस्थान रॉयल्स की टीम 4 विकेट पर 171 रन ही बना सकी. कप्तान संजू सैमसन ( 42), जोस बटलर (41), शिवम दुबे (35) और यशस्वी जायसवाल (32) ने उपयोगी पारियां खेलीं. मुंबई की ओर से राहुल चाहर (33 रन पर दो विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रहे, जबकि जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में सिर्फ 15 रन देकर एक विकेट चटकाया. अंतिम चार ओवर में रॉयल्स की टीम सिर्फ 31 रन ही बना सकी.

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बटलर ने ट्रेंट बोल्ट की पहली गेंद पर चौके से खाता खोला और फिर बुमराह पर भी चौका जड़ा. बटलर पांचवें ओवर में 12 रन के निजी स्कोर पर जयंत यादव की गेंद पर भाग्यशाली रहे जब प्वाइंट पर चाहर उनका कैच लपकने में नाकाम रहे. टीम पावर प्ले में बिना विकेट खोए 47 रन बनाने में सफल रही. बटलर ने चाहर का स्वागत छक्के के साथ किया, लेकिन इस लेग स्पिनर ने अगली गेंद पर उन्हें क्विंटन डिकॉक के हाथों स्टंप करा दिया. इससे जायसवाल के साथ उनकी 66 रन की साझेदारी का अंत हुआ.

मुख्य समाचार

राशिफल 23-02-2025: आज सूर्यदेव करेंगे इन राशियों का कल्याण

मेष- मन अशांत रहेगा. आत्मविश्वास में कमी रहेगी. व्यर्थ...

CT 2025: ऑस्ट्रेलिया से किया चैंपियन ट्रॉफी इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज, इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया

ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में इंग्लैंड...

होली को ‘छपरियों का त्यौहार’ बताना फराह खान को पड़ा भारी, कई धाराओं में एफआईआर दर्ज

इन दिनों बॉलीवुड फिल्म मेकर और कोरियोग्राफर फराह खान...

23 फरवरी को पीएम मोदी बागेश्वर धाम में, करेंगे कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास

मध्यप्रदेश| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम जाने वाले हैं....

Topics

More

    राशिफल 23-02-2025: आज सूर्यदेव करेंगे इन राशियों का कल्याण

    मेष- मन अशांत रहेगा. आत्मविश्वास में कमी रहेगी. व्यर्थ...

    23 फरवरी को पीएम मोदी बागेश्वर धाम में, करेंगे कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास

    मध्यप्रदेश| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम जाने वाले हैं....

    Related Articles