ताजा हलचल

देश के पहले सीडीएस जनरल रावत मरणोपरांत पद्म विभूषण से अलंकृत, बेटियों ने लिया सम्मान

देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत को सोमवार को मरणोपरांत पद्म विभूषण से अलंकृत किया गया है, उनकी बेटियों कृतिका और तारिणी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों पुरस्कार ग्रहण किया. गौर हो कि सीडीएस जनरल रावत की 8 दिसंबर को तमिलनाडु में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई थी.

उल्लेखनीय है कि पद्म विभूषण भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला दूसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान है. जनरल बिपिन रावत को 31 दिसंबर 2019 को देश के पहले सीडीएस के रूप में नियुक्त किया गया था.

इसके अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद को पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया वहीं पैरालंपिक रजत पदक विजेता देवेंद्र झाझरिया को पद्म भूषण मिला इसके अलावा SII के एमडी साइरस पूनावाला को व्यापार और उद्योग के क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है.




Exit mobile version