technical

मस्क के स्वामित्व वाले माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर साइबर अटैक, डार्क स्टॉर्म टीम ने ली जिम्मेदारी

Untitled design - 1

अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क के स्वामित्व वाले माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स का सर्वर सोमवार (10 मार्च) को कई बार डाउन हुआ. जिसे लेकर दुनियाभर के यूजर्स ने शिकायत की. एक्स के डाउन होने के बाद एलन मस्क ने कहा कि ये साइबर हमला है तो उसके बाद फिलिस्तीन के सर्मथक कुख्यात हैकर ग्रुप डार्क स्टॉर्म टीम (Dark Storm Team) ने इस हाइबर हमले की जिम्मेदारी लेते हुए टेलीग्राम पर एक पोस्ट किया.

बता दें कि कल यानी सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स का सर्वर तीन बार डाउन हुआ. दुनियाभर के तमाम यूजर्स ने दोपहर तीन बजे एक्स पर आ रही परेशानी की जानकारी दी. इसके बाद शाम 7.20 बजे और रात 9.30 बजे एक्स का सर्वर डाउन हो गया. उसके बाद एलन मस्क ने इस पर रिएक्शन दिया. एलन मस्क ने कहा कि, “एक्स पर साइबर हमला हुआ है. एक्स पर रोजाना साइबर अटैक किए जा रहे हैं, लेकिन इस बार बड़े पैमाने पर एक्स को निशाना बनाया गया है. ये किसी खतरनाक ग्रुप का काम है या कोई देश भी इसमें शामिल है. इसकी जांच की जा रही है.”

एलन मस्क की प्रतिक्रिया आने के बाद फिलिस्तीन समर्थक कुख्यात हैकर ग्रुप डार्क स्टॉर्म ने टेलीग्राम पर इस साइबर हमले की जिम्मेदारी ली. हैकर ग्रुप ने कहा कि X का सर्वर डिस्ट्रीब्यूटेड डिनायल ऑफ सर्विस (DDoS) अटैक करके डाउन किया गया है. डिस्ट्रीब्यूटेड डिनायल ऑफ सर्विस (DDoS) अटैक हैकिंग से अलग तकनीकी है, इसे भी साइबर अटैक ही माना जाता है.

इसमें हैकर्स किसी वेबसाइट या सर्वर पर इतना अधिक फर्जी ट्रैफिक भेज देते हैं जिससे वह प्लेटफॉर्म ठप हो जाता है. जिससे उस वेबसाइट का सर्वर डाउन हो जाता है. इस साइबर अटैक के दौरान हैकर्स कई अलग-अलग कंप्यूटर या बॉटनेट (BotNet) का इस्तेमाल कर एक ही समय में सर्वर पर अत्यधिक अनुरोध (requests) भेज देते हैं, जिससे उसपर अधिक लोड पड़ता है और वह काम करना बंद कर देता है.

बता दें कि एलन मस्क के एक्स को DDos अटैक से डाउन करने की जिम्मेदारी लेने वाले इस हैकिंग ग्रुप को एक कुख्यात हैकर ग्रुप माना जाता है जो अब तक विभिन्न सरकारी और निजी संस्थानों पर हमले कर चुका है. इस ग्रुप ने पिछले साल फरवरी में इजराइल और उसके सहयोगियों के अलावा नाटों देशों पर भी साइबर हमले करने की घोषणा की थी. बता दें कि ग्रुप के हैकर्स बहुत संगठित रूप से साइबर हमले करने के लिए दुनियाभर में कुख्यात है.

यही नहीं पिछले साल फरवरी में भी इस ग्रुप ने अन्य हैकर ग्रुप के साथ मिलकर अमेरिका के दो बड़े एयरपोर्ट पर साइबर अटैक किया था. हैकिंग ग्रुप ने अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को और लॉस एंजिलिस एयरपोर्ट के सर्वर को DDOs अटैक करके डाउन कर दिया था. इसके बाद अक्टूबर 2024 में इस हैकर ग्रुप ने न्यूयॉर्क के जॉन एफ केनेडी एयरपोर्ट के सर्वर को DDos अटैक कर कुछ मिनट के लिए डाउन कर दिया था.

Exit mobile version