क्राइम

पटियाला: शिवसेना-खालिस्तान समर्थकों के बीच हुई झड़प के बाद स्थानीय प्रशासन सतर्क, धारा 144 लागू

0

पटियाला में शिवसेना एवं खालिस्तान समर्थकों के बीच हुई झड़प के बाद स्थानीय प्रशासन सतर्क हो गया है. स्थानीय प्रशासन ने अगले 11 घंटों के लिए शहर में धारा 144 लागू कर दी है.

शहर में कानून-व्यवस्था न बिगड़े इसे ध्यान में रखकर प्रशासन ने यह कदम उठाया है. वहीं शिवसेना ने पटियाला यूनिट के अध्यक्ष हरीश सिंगला को पार्टी विरोधी कार्यवाही के चलते निलंबित कर दिया है. सीएम भगवंत मान ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.

शहर में शिवसेना एक रैली निकाल रही थी और जब यह रैली काली माता मंदिर के पास एक अन्य समूह ने उस पर धावा बोल दिया. शिवसेना की इस रैली पर पथराव हुए और तलवारें लहराई गईं.

बताया जा रहा है कि पत्थरबाजी करने वाले खालिस्तान समर्थक थे. पंजाब शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष हरीश सिंगला के नेतृत्व में यह रैली निकाली जा रही थी. दो गुटों में हुई झड़प के बाद वहां तनावपूर्ण स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई.

डीएसपी मोहित मल्होत्रा ने समाचार एजेंसी एनएनआई से बातचीत में कहा, ‘कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए, वहां पुलिस की तैनाती कर दी गई है. हम शिवसेना के हरीश सिंगला से बातचीत कर रहे हैं क्योंकि यह मार्च निकालने के लिए अनुमति नहीं ली गई थी.’


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version