ताजा हलचल

अगले साल होगी सीटीईटी की परीक्षा, ये है नई डेट

सीटेट 2021

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा अब अगले साल यानि 2021 में 31 जनवरी को होगी. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. सीबीएसई ने अपने नोटिपिफकेशन में इसकी जानकारी दी है.

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा इस साल 5 जुलाई 2020 को होनी थी. इसके लिए देश के 112 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए जाने थे, लेकिन कोरोना और अन्य कुछ कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया था.

अब सीबीएसई ने फिर से सीटीईटी परीक्षा को लेकर नया नोटिफिकेशन जारी किया है और कहा है कि यह परीक्षा अब 2021 में 31 जनवरी रविवार को आयोजित की जाएगी. इस बार 135 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे. नए परीक्षा केंद्रों की पूरी लिस्ट सीटीईटी की वेबसाइट पर दी गई है.

सीबीएसई ने अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में बदलाव की सुविधा भी दी है. जिन अभ्यर्थियों को अपने परीक्षा केंद्रों में बदलाव करना है वह 7 नवंबर से 16 नवंबर 2020 को रात 11.59 बजे तक परीक्षा केंद्रों में बदलाव कर सकते हैं.

Exit mobile version