केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सीटेट 2021 परीक्षा का परिणाम किसी भी समय जारी किया जा सकता है. इसकी घोषणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट – ctet.nic.in पर की जाएगी.
परिणाम ऑनलाइन मोड में घोषित किया जाएगा. सीटेट परीक्षा 2021 का आयोजन 16 दिसंबर, 2021 से 21 जनवरी, 2022 तक किया गया था. नतीजे जारी होने के तुरंत बाद ही उम्मीदवार स्कोर कार्ड चेक कर सकेंगे.
सीटेट 2021 के परिणाम पेपर 1 और पेपर 2 के लिए जारी किए जाएंगे. जो उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे ctet.nic.in पर लॉगिन करके अपना सीटेट रिजल्ट देख सकेंगे. लॉगिन के लिए उन्हें परीक्षा रोल नंबर समेत जरूरी क्रेडेंशियल की जरूरत होगी.
सीटेट परीक्षा सीबीएसई द्वारा साल में दो बार आयोजित की जाती है. परीक्षा दो पेपरों के लिए आयोजित की जाती है- पेपर 1 कक्षा I से V के लिए और पेपर 2 को कक्षा VI से VIII के लिए होता है.
स्कोरकार्ड में शामिल होंगी ये जानकारियां
सीटेट 2021 का परिणाम जारी होते ही उम्मीदवार अपना स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे. इसमें कुछ अहम जानकारियां दी होंगी, इनमें उम्मीदवार का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, श्रेणी, रोल नंबर, पेपर -1 के अंक, पेपर -2 और उम्मीदवार की योग्यता स्थिति जैसे विवरण शामिल होंगे. अगर दी गई जानकारी में कोई कमी मिलती है तो उम्मीदवार इसे ठीक करा सकते हैं.
मिनिमम पासिंग मार्क्स
सीटेट परीक्षा में पास होने के लिए प्रत्येक आवेदक को मिनिमम पासिंग मार्क्स हासिल करना जरूरी है. ये अलग अलग श्रेणी के आधार पर निर्धारित किए गए हैं, जो इस प्रकार है.
कैटेगरी पासिंग पर्सेंटेज
सामान्य 60% (150 में से 90)
ओबीसी 55% (150 में से 82.50)
अनुसूचित जाति 55% (150 में से 82.50)
एसटी 55%(150 में से 82.50)
जानिए कब मिलेगी मार्कशीट
उम्मीदवार जो 16 दिसंबर 2021 – 23 जनवरी 2022 को परीक्षा में शामिल हुए थे, वे जल्द ही डिजिटल रूप में और डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित अपनी मार्कशीट प्राप्त कर सकेंगे. बोर्ड की ओर से मार्कशीट रिजल्ट जारी होने के कुछ दिनों बाद उपलब्ध कराया जाएगा. यदि आप अपनी सीटीईटी मार्कशीट और प्रमाण पत्र खो देते हैं, तो आप डुप्लीकेट मार्कशीट और प्रमाण पत्र के लिए अनुरोध कर सकते हैं.