IPL 2021: IPL 2021: केएल राहुल ने खेली तूफानी पारी, पंजाब ने चेन्‍नई को 6 विकेट से रौंदा

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स और पंजाब किंग्‍स के बीच आज दुबई में आईपीएल 2021 का 53वां मैच खेला जा रहा है. फाफ डु प्‍लेसिस (76) की उम्‍दा पारी की बदौलत चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने गुरुवार को पंजाब किंग्‍स के सामने जीत के लिए 135 रन का लक्ष्‍य रखा है. सीएसके ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 134 रन बनाए.

जवाब में केएल राहुल (98*) की उम्‍दा पारी की बदौलत पंजाब किंग्‍स ने गुरुवार को आईपीएल 2021 के 53वें मैच में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को 42 गेंदें शेष रहते 6 विकेट से हरा दिया है.

पहले बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की शुरूआत अच्‍छी नहीं रही. अर्शदीप सिंह ने चौथे ओवर में रुतुराज गायकवाड़ (12) को शाहरुख खान के हाथों कैच आउट कराकर पंजाब को पहली सफलता दिलाई. इसके बाद अर्शदीप सिंह ने मोइन अली को खाता भी नहीं खोलने दिया और विकेटकीपर राहुल के हाथों कैच आउट करा दिया. रॉबिन उथप्‍पा (2) लगातार दूसरे मैच में फ्लॉप रहे और जॉर्डन की गेंद पर हरप्रीत बरार को कैच थमाकर डगआउट लौट गए.

फिर अंबाती रायुडू (4) और कप्‍तान एमएस धोनी (12) भी जल्‍दी-जल्‍दी आउट हुए. सीएसके का एक समय स्‍कोर 61/5 हो गया था. तब डु प्‍लेसिस को रवींद्र जडेजा (15*) के रूप में अच्‍छा जोड़दार मिला. दोनों ने छठे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी करके सीएसके की न सिर्फ वापसी कराई बल्कि उसे सम्‍मानजनक स्‍कोर तक पहुंचाया.

आखिरी ओवर में डु प्‍लेसिस की पारी का अंत हुआ. उन्‍होंने 55 गेंदों में 8 चौके और दो छक्‍के की मदद से 76 रन बनाए. पंजाब की तरफ से अर्शदीप सिंह और क्रिस जॉर्डन ने दो–दो विकेट लिए. मोहम्‍मद शमी और रवि बिश्‍नोई को एक–एक सफलता मिली.

इससे पहले पंजाब किंग्‍स के कप्‍तान केएल राहुल ने चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. पंजाब किंग्‍स ने अपनी प्‍लेइंग 11 में एक बदलाव किया है. पंजाब ने निकोलस पूरण की जगह क्रिस जॉर्डन को शामिल किया है. चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की टीम पहले ही प्‍लेऑफ में अपनी जगह पक्‍की कर चुकी है और आज जीतकर वह दूसरे स्‍थान पर अपनी स्थिति को पुख्‍ता करना चाहेगी. पंजाब किंग्‍स का प्‍लेऑफ में पहुंचना नामुमकिन है और आज जीतकर वह अपने अभियान का अंत सुखद करना चाहेगी. चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की कमान एमएस धोनी संभाल रहे हैं. पंजाब किंग्‍स की कप्‍तानी केएल राहुल कर रहे हैं.

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को अपने पिछले मैच में दिल्‍ली कैपिटल्‍स के हाथों 6 विकेट की शिकस्‍त सहनी पड़ी थी. वहीं पंजाब किंग्‍स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों करीबी मैच में 6 रन की शिकस्‍त मिली थी. वैसे चेन्‍नई और पंजाब के बीच आईपीएल में अब तक कुल 25 मैच खेले गए हैं, जिसमें सीएसके ने 16 जबकि पंजाब ने 9 मैच जीते हैं. दुबई में दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला हुआ था, जो चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने जीता था.

पिछले पांच मैचों के आंकड़ें खंघालने पर पता चला कि सीएसके ने 4 जबकि पंजाब ने केवल एक जीत दर्ज की. आईपीएल 2021 में दोनों टीमों के बीच 1 मैच खेला गया, जिसमें धोनी ब्रिगेड ने जीत दर्ज की थी.

मुख्य समाचार

राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

सीएम धामी ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास

रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कनक चौक,...

पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

Topics

More

    राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

    मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

    पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

    सीबीएसई जल्द जारी करेगा सीटेट की प्रोविजनल आंसर की

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही अपनी आधिकारिक...

    Related Articles