दुबई|…. चेन्नई सुपर किंग्स ने ऋतुराज गायकवाड़ के लगातार दूसरे अर्धशतक और फिर अंत में रवींद्र जडेजा की छोटी लेकिन तूफानी पारी के दम पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को छह विकेट से से हराकर उनके प्लेऑफ में जगह बनाने में मुश्किल खड़ा कर दी है.
इस मैच में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कोलकाता के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. कोलकाता ने नितीश राणा की शानदार 87 रनों की धुआंधार पारी के बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 173 रनों का लक्ष्य दिया.
इसके जवाब में चेन्नई ने ओपनर रुतुराज गायकवाड़ की शानदार फिफ्टी और फिर आखिरी ओवर में रवींद्र जडेजा की आतिशी बल्लेबाजी के दम पर इसे चार विकेट खोकर ही हासिल कर लिया. यह चेन्नई की टूर्नामेंट में पांचवीं जीत है.
इस मैच के लिए चेन्नई की टीम में तीन बदलाव हुए जिसमें धोनी ने फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर और माेनू कुमार की जगह शेन वॉटसन, कर्ण शर्मा और लुंबी एंगिडी को टीम में जगह दी. वहीं कोलकाता के कप्तान इयोन मोर्गन ने इस मैच के लिए प्रसिद्ध कृष्णा की जगह रिंकू सिंह को खिलाया.