खेल-खिलाड़ी

Eng vs Pak 3rd Test: जैक क्राउली और जोस बटलर की रिकॉर्ड साझेदारी से इंग्लैंड ने 583 पर घोषित की पारी, पाकिस्तान की खराब शुरुआत

0
जैक क्राउली और जोस बटलर



साउथैम्पटन|……. जैक क्राउली (Zak Crawley) के करियर के पहले दोहरे शतक और जोस बटलर (Jos Butler) के साथ उनकी रिकॉर्ड साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड (England) ने तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी आठ विकेट पर 583 रन पर घोषित करने के बाद पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 24 रन करके अपना पलड़ा भारी रखा.

पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने पांचवें ओवर तक ही अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों शान मसूद (04) और आबिद अली (01) के विकेट गंवा दिए. बाबर आजम भी 11 रन बनाने के बाद पवेलियन लौटे. तीनों विकेट तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (13 रन पर तीन विकेट) की झोली में गए.

पाकिस्तान की टीम अब भी है 559 रन पीछे
शान मसूद (04) (Shaan Masood) को तीसरे ओवर में एंडरसन ने एलबीडबल्यू किया. मसूद ने रैफरल का सहारा लिया लेकिन तीसरे अंपायर ने रीप्ले देखने के बाद गेंदबाज के पक्ष में फैसला सुनाया. एंडरसन ने अपने अगले ओवर में आबिद को भी स्लिप में डोम सिब्ले के हाथों कैच कराके पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 11 रन किया.

स्टार बल्लेबाज बाबर (Babar Azam) 26 गेंद की अपनी पारी के दौरान सहज दिखे लेकिन एंडरसन ने दिन की अंतिम गेंद पर उन्हें एलबीडब्ल्यू कर दिया. दिन का खेल खत्म होने पर कप्तान अजहर अली चार रन बनाकर खेल रहे थे. पाकिस्तान की टीम अब भी 559 रन से पीछे है जबकि उसके सात विकेट शेष हैं.

इससे पहले क्राउली ने कामचलाऊ स्पिनर अशद शाफिक की गेंद पर स्टंप आउट होने से पहले 393 गेंद की अपनी पारी में 34 चौकों और एक छक्के की मदद से 267 रन बनाए. उन्होंने जोस बटलर (152) के साथ 359 रन की साझेदारी की जो इंग्लैंड की ओर से पांचवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है.

इन दोनों ने कीथ फ्लेचर और टोनी ग्रेग को पीछे छोड़ा जिन्होंने फरवरी 1973 में भारत के खिलाफ मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में 254 रन की साझेदारी की थी. यह इंग्लैंड की ओर से किसी भी विकेट की छठी सबसे बड़ी साझेदारी भी है.

शाहीन शाह अफरीदी ने 155वें ओवर में जब स्टुअर्ट ब्रॉड को बोल्ड किया तो कप्तान जो रूट ने पारी घोषित कर दी. डोम बेस 30 गेंद में 27 रन बनाकर नाबाद रहे. कामचलाऊ स्पिनर फवाद आलम पाकिस्तान के सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 46 रन देकर दो विकेट चटकाए.

लेग स्पिनर यासिर शाह और तेज गेंदबाज अफरीदी को भी दो-दो विकेट मिले लेकिन इसके लिए उन्होंने क्रमश: 173 और 121 रन खर्च किए.

331 गेंदों में क्राउली ने पूरा किया दोहरा शतक
अपने आठवें टेस्ट में खेल रहे क्राउली ने करियर में पहली बार 100 रन के आंकड़े को छुआ और इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक व्यक्तिगत पारी के मामले में शीर्ष 10 में शामिल हो गए.

उन्होंने ज्योफ्री बॉयकॉट, मौजूदा कप्तान जो रूट और बेन स्टोक्स जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ा. क्राउली और बटलर कल लंच के बाद एक साथ बल्लेबाजी करने आए थे जब इंग्लैंड की टीम 127 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद संकट में थी. निचले क्रम में क्रिस वोक्स ने भी 40 रन की तेजतर्रार पारी खेली.

क्राउली ने नसीम शाह की गेंद पर चौके के साथ 331 गेंद में दोहरा शतक पूरा किया. वह आज 171 रन से आगे खेलने उतरे.

बटलर ने पहली बार 150 का आंकड़ा किया पार
चाय के बाद बटलर तेजी से रन बटोरने के प्रयास में आउट हो गए. उन्होंने नसीम शाह की गेंद पर चौके के साथ अपने प्रथम श्रेणी करियर में पहली बार 150 रन के आंकड़े को छुआ लेकिन इसके बाद फवाद आलम की गेंद पर उन्हीं का कैच दे बैठे. फवाद ने इसके बाद वोक्स को भी पवेलियन भेजा जिन्होंने 54 गेंद में 40 रन बनाए.

सुबह के सत्र में दो बार बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा जिससे लंच के समय को भी निर्धारित समय से एक घंटा आगे खिसका दिया गया. इंग्लैंड की टीम तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रही है और उसकी नजरें पाकिस्तान के खिलाफ पिछले 10 साल में पहली टेस्ट श्रृंखला जीतने पर टिकी है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version