देश में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर से खतरे की घंटी बजा दी है. बीते 24 घंटे के दौरान देश भर से कोरोना के 4270 नए मरीज़ सामने आए हैं. जबकि इस दौरान वायरस की चपेट में आ कर 15 लोगों की मौत हो गई. एक दिन पहले देश में कोविड के 3962 मरीज मिले थे.
यानी इन आंकड़ों में 300 से ज्यादा का इज़ाफा हुआ है. ये पिछले तीन दिनों में दूसरी बार है जब कोरोना के केस में एक दिन में 4 हजार से ज्यादा का इजाफा हुआ है. देश में अब एक्टिव मरीज़ों की संख्या 24 हज़ार के पार पहुंच गई है.
महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,357 नए मामले सामने आए और महामारी से एक व्यक्ति की मौत हो गई. एक दिन पहले राज्य में संक्रमण के 1,134 मामले सामने आए थे और तीन मरीजों की मौत हो गई थी. महाराष्ट्र में लगातार तीसरे दिन संक्रमण के एक हजार से अधिक मामले सामने आए हैं.