अब नैनीताल के प्रवेश द्वारों पर होगी पर्यटकों की कोरोना जांच

नैनीताल| जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नैनीताल जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अब नैनीताल के प्रवेश द्वारों पर पर्यटकों की कोरोना जांच कराएगा.

तल्लीताल और सूखाताल में इसके लिए दो टीमों का गठन किया गया है. बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि कोरोना संक्रमण से शहर को बचाने के लिए यह कोशिश की जा रही है.

उन्होंने बताया कि तल्लीताल चुंगी और बारापत्थर चेक पोस्ट पर बाहर से आने वाली गाड़ियों में बैठे लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी. जिस व्यक्ति में स्क्रीनिंग के दौरान कोरोना के लक्षण दिखाई देंगे उनका रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जाएगा.

इसके बाद पॉजिटिव आने वाले व्यक्ति को आइसोलेट कर दिया जाएगा, ताकि कोई भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति शहर में न पहुंच पाए. अभियान की बागडोर डॉ. प्रियांशु श्रीवास्तव को सौंपी गई है.

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

    More

    26/11 हमले के साजिशकर्ता ताहव्वर राणा दिल्ली पहुंचे, 16 साल बाद भारत की बड़ी जीत

    26/11 मुंबई आतंकी हमले के प्रमुख साजिशकर्ता ताहव्वर राणा...

    Related Articles