राहत का दिन, महामारी के घटते मामलों के बीच मरीजों को मिली ‘ऑक्सीजन 2-डीजी’

कोरोना महामारी के हिसाब से देशवासियों के लिए आज राहत भरा दिन है. पहला तो यह कि कई दिनों बाद देश में मामले तीन लाख से कम हुए हैं. सोमवार को 2 लाख 81 हजार संक्रमित मिले हैं. दूसरा यह केंद्र सरकार ने आज बहुप्रतीक्षित दवा 2DG भी लॉन्च कर दी है. यह दवा कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए कारगर होनेेे का दावा किया जा रहा है. अब इसे इमरजेंसी अप्रूवल दे दिया गया है.

यह 2DG मरीजों में ऑक्सीजन का काम करेगी. बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली समेत कई शहरों में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी की वजह से सैकड़ों मरीजों ने अपनी जान गंवा दी थी. इस दवा से ऑक्सीजन की कमी भी नहीं होगी. डीआरडीओ की कोविड रोधी दवा 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज (2-डीजी) को आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की मौजूदगी में लॉन्च किया गया.

डीसीजीआई ने डीआरडीओ की कोविड रोधी दवा 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज (2-डीजी) को हाल ही में इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी थी. डीआरडीओ ने इस दवा को डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज के साथ तैयार किया है. क्लिनिकल रिसर्च के दौरान 2-डीजी दवा के 5.85 ग्राम के पाउच तैयार किए गए. इसके एक-एक पाउच सुबह-शाम पानी में घोलकर मरीजों को दिए गए. इसके रिजल्ट अच्छे रहे. जिन मरीजों को दवा दी गई थी, उनमें तेजी से रिकवरी देखी गई.

इसी आधार पर ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने इस दवा के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दी है. डीआरडीओ प्रमुख जी सतीश रेड्डी ने बताया कि अभी सप्ताह में 10,000 के आस पास कुल उत्पादन होगा. जून के पहले हफ्ते से सभी जगहों पर 2DG दवा उपलब्ध होगी. डीआरडीओ के डॉक्टर एके मिश्रा ने बताया कि इस दवा के तीसरे फेज के ट्राएल के अच्छे नतीजे आए हैं. जिसके बाद इसके इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिली है.

उन्होंने कहा कि हम डॉ रेड्डीज के साथ मिलकर ये कोशिश करेंगे कि हर जगह और हर नागरिक को मिले. उन्होंने कहा कि इस दवा से ऑक्सीजन की कमी भी नहीं होगी. जिन मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत है उन्हें इसको देने के बात फायदा होगा और वायरस की मौत भी होगी.

जिससे इंफेक्शन का चांस कम होगा और मरीज जल्द से जल्द रिकवर होगा. डॉक्टर एके मिश्रा ने कहा कि इस दवाई को हर तरह के मरीज को दिया जा सकता है.

हल्के लक्षण वाले कोरोना मरीज हो या गंभीर मरीज, सभी को इस दवाई को दी जा सकेगी. बच्चों के इलाज में भी ये दवा कारगर होगी. बच्चों के लिए इस दवा की डोज अलग होगी. ये दवा फिलहाल अस्पतालों में डॉक्टर की सलाह पर ही दी जाएगी. अभी इसकी सिर्फ इमरजेंसी यूज की मंजूरी दी गई है. अगले महीने जून में यह दवा बाजारों में उपलब्ध होगी.

मुख्य समाचार

नैनीताल: भीमताल बस हादसे में मृतकों की संख्या हुई 5, ड्राईवर ने बताई

उत्तराखंड के नैनीताल में भीमताल हल्द्वानी मार्ग पर आमडाली...

गणतंत्र दिवस परेड में कर्तव्य पथ पर दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

गणतंत्र दिवस परेड-2025 के लिये नई दिल्ली में कर्तव्य...

विराट कोहली को सैम कोस्टांस से उलझना पड़ा महंगा, आईसीसी ने लिया एक्शन

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बॉक्सिंग...

सुप्रीमकार्ट ने साल 2024 में दिए ये 5 बड़े फैसले

साल 2024 खत्म होने को है. ईयर एंडर 2024...

Topics

More

    नैनीताल: भीमताल बस हादसे में मृतकों की संख्या हुई 5, ड्राईवर ने बताई

    उत्तराखंड के नैनीताल में भीमताल हल्द्वानी मार्ग पर आमडाली...

    विराट कोहली को सैम कोस्टांस से उलझना पड़ा महंगा, आईसीसी ने लिया एक्शन

    भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बॉक्सिंग...

    Related Articles