उत्तराखंड में एक हफ्ता और बढ़ सकता है कोविड कर्फ्यू, कैबिनेट मंत्री ने दिए संकेत

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण तेज गति से बढ़ रहा है. पर्वतीय क्षेत्रों में गांव-गांव में लोग संक्रमण की चपेट में हैं. इस पर नियंत्रण के लिए मैदानी क्षेत्रों में पहले पिछले माह शाम से सुबह पांच बजे तक कोविड कर्फ्यू लगाया गया था, लेकिन इसके सुखद परिणाम सामने नहीं आए.

फिर सभी निकाय क्षेत्रों में इसे लागू किया गया था. इसके बावजूद जब संक्रमण नहीं थमा तो सरकार ने 11 मई से 18 मई की सुबह पांच बजे तक पूरे राज्य में कर्फ्यू लागू करना पड़ा. कैबिनेट मंत्री व सरकारी प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि कोविड कर्फ्यू के पहले चरण में अपेक्षा के अनुरूप रिजल्ट नहीं मिले.

इसके मद्देनजर दूसरे चरण में 25 मई तक कर्फ्यू बढ़ाया जा सकता है. बताया कि 17 मई को यह आदेश हो सकते हैं. उन्होंने राज्य की जनता से कोविड कर्फ्यू का सख्ती से पालन करने की अपील की है, जिससे संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके.

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू के आदेश को सिलसिलेवार आगे बढ़ाने का फैसला हो चुका है. एक साथ लंबा कर्फ्यू लोगों को मानसिक तौर पर बेचैन करता है इसलिए इसको हफ्ता बार बढ़ाया जा रहा है. कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए हालात कर्फ्यू हटाने की इजाजत नहीं दे रहे हैं.

मौजूदा कर्फ्यू और सख्ती के नतीजे सकारात्मक दिखाई देंगे तो रियायत को लेकर सरकार अगले प्लान पर काम करेगी.

मुख्य समाचार

Topics

More

    अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए जारी की ट्रैवल एडवाइजरी, जानिए क्या कहा!

    अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी...

    राशिफल 09-03-2025: आज इन राशियों पर बनी रहेगी सूर्य देव की कृपा

    मेष राशि:मेष राशि के जातकों पर आज सूर्य देव...

    Related Articles