कुमाऊं अल्‍मोड़ा

उत्तराखंड में 22 जून तक बढ़ा लॉक डाउन, 15 जून से तीन जिलों के लोग कर सकेंगे चारधाम दर्शन

0

उत्तराखंड में कोरोना के मामले थमने लगे है. इसी के साथ राज्य सरकार ने कोरोना कर्फ्यू में राहतों का दायरा बढ़ा दिया है. तीरथ सरकार ने आगामी 22 जून तक कोविड कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है.

वहीं राज्य के तीन जिलों के लोगों के लिए चारधाम यात्रा भी खोल दी गई है. इस दौरान मिठाई की दुकानें सप्ताह में पांच दिन खुलेंगी. अन्य दुकानें तीन दिन खोली जाएंगी. अब राजधानी देहरादून में विक्रम, टैम्पों और सिटी बसें भी संचालित हो सकेंगी.

वहीं शादी में शामिल होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ाकर 50 कर दी गई है. इसके साथ ही अब चारधाम यात्रा को राज्य के तीन जिलों के खोल दिया गया है. यात्रा चमोली, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिले के लोगों के लिए खोल दी गई है. लेकिन चारधाम यात्रा के लिए आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट जरूरी होगी.

यह जानकारी शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने दी है. उन्होंने बताया कि आज शाम तक नई एसओपी जारी हो जाएगी.

ये व्यवस्था पहले की तरह रहेगी लागू
सिनेमा हॉल, शॉपिंग माल, जिम, खेल, स्टेडियम, खेल मैदान, स्वीमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थियेटर, ऑडिटोरियम व बार अभी बंद ही रहेंगे.

100 प्रतिशत सवारी के साथ वाहनों का संचालन
कोविड कर्फ्यू के दौरान अंतरराज्यीय सार्वजनिक वाहनों का संचालन अब 100 प्रतिशत सवारी के साथ हो सकेगा.

ये व्यवस्था पहले की तरह रहेगी लागू
1. पर्वतीय जिलों में जाने के लिए आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट जरूरी.
2.  राज्य के बाहर से उत्तराखंड आने वाले के लिए 72 घंटे की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट जरूरी.
3.  गढ़वाल और कुमाऊं के बीच यात्रा के लिए आरटीपीसीआर की जरूरत नहीं, ऑनलाइन पंजीकरण जरूरी.

आज से पहाड़ में चलीं निजी बसें
कोविड कर्फ्यू में यात्री क्षमता कम होने और किराया दोगुना न करने के विरोध में बंद निजी बसें सोमवार से चलनी शुरू हो गई हैं. उत्तराखंड बस ऑपरेटर्स संयुक्त महासंघ ने यह निर्णय लिया है.

महासंघ के अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल ने पत्र जारी करते हुए कहा कि सरकार ने 100 फीसदी यात्री क्षमता के साथ बस संचालन की अनुुमति दे दी है, इसलिए उन्होंने बस संचालन का फैसला लिया है. पहाड़ में सभी बसें 14 जून से शुरू हो गई हैं.

उन्होंने कहा है कि हर यात्रा से पहले और बाद में बसों का सैनिटाइज किया जाएगा. यात्री किराया व अन्य सभी नियम सरकार के मुताबिक यथावत रहेंगे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version