ताजा हलचल

Covid 19: देश में पिछले 24 घंटे में 11,903 नए मामले दर्ज, 311 लोगों ने गंवाई जान

त्योहारी सीजन के बीच कोरोना के लगातार घटते मामलो को देख देश की जनता राहत की सांस लेती दिख रही है. बीते 24 घंटों में कोरोना के 11,903 नए मामले सामने आए हैं. यह आंकड़ा 252 दिनों में सबसे कम है. हालाँकि मंगलवार की तुलना में 14.2 फीसदी ज़्यादा हैं.

वहीं बीते 24 घंटे में कोविड-19 की वजह से 311 लोगों की मौत भी हुई है. जिसके बाद अब तक मरने वालों की कुल संख्या 459,191  हो गई है. इस दौरान सक्रिय मामलों का आंकड़ा 151,209 हैं. मगर अच्छी बात यह है कि अभी तक कोरोना वायरस से 33,697,740 लोग ठीक हो चुके हैं, पिछले 24 घंटे की बात करें तो यह संख्या 14,159 है. 

Exit mobile version