हल्द्वानी| हल्द्वानी से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां पत्नी ने जहर गटक कर अपनी जान दे दी तो पति ने खुद को गोली से उड़ा लिया. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई.
जानकारी के मुताबिक हीरानगर पुलिस चौकी अंतर्गत रामपुर रोड आरके गार्डन निवासी प्रॉपर्टी डीलर चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव ने रविवार को अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मार दी. इसके बाद उनकी पत्नी दीपा श्रीवास्तव ने भी जहरीला पदार्थ गटक कर जान दे दी.
दोपहर में चंद्र प्रकाश की मां सन्नो देवी बेटे के कमरे में खाना लेने गई तो वहां का मंजर देखकर उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भी जुट गए.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से जहर की शीशी और खुदकुशी में इस्तेमाल लाइसेंसी बंदूक बरामद कर दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. दंपति की खुदकुशी की वजह साफ नहीं हो सकी है, घटना के पीछे घरेलू कलह बताई जा रही है.
पुलिस के मुताबिक आस-पास के लोगों से पूछताछ में पता चला है कि प्रॉपर्टी डीलर चंद्र प्रकाश ने दो शादियां की हैं, दूसरी पत्नी भी हल्द्वानी में ही रहती है.
इसके चलते परिवार में गृह क्लेश बना रहता था. चंद्र प्रकाश की दो बेटियां शिवानी (24) व मुस्कान उर्फ काकू (14) हैं. शिवानी की हल्द्वानी में ही शादी हो चुकी है, जबकि छोटी बेटी घर में साथ रहती है.