ताजा हलचल

Himachal Assembly Result 2022: हिमाचल में मुरझाया कमल

0
सांकेतिक फोटो

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की 68 सीटों के लिए मतगणना शुरू हो गई है। पहले बैलेट पेपर के वोट गिने जाएंगे. इसके बाद ईवीएम से काउंटिंग होगी. इस पहाड़ी राज्य में चुनाव एक चरण में गत 12 नवंबर को हुआ था. राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. यह राज्य भाजपा को लगातार दूसरी बार सरकार बनाने का मौका देता है कि नहीं यह देखने वाली बात होगी.

हिमाचल नतीजों का ताजा आंकड़ा
चुनाव आयोग के अनुसार, हिमाचल में बीजेपी ने अभी तक 4 सीटों पर जीत दर्ज की है और 21 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस ने एक सीट जीत दर्ज की है 39 सीटों पर और निर्दलीय 3 सीटों पर आगे चल रही है. मतगणना अभी जारी है.

हिमाचल में कांग्रेस और बीजेपी के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिल रहा है. यहां कभी कांग्रेस आगे हो रही तो कभी बीजेपी. फिलहाल कांग्रेस 37 और बीजेपी 27 सीटों पर आगे चल रही है.

31 सीटों पर बीजेपी आगे. वहीं कांग्रेस 32 सीटों पर आगे चल रही है. आप का यहां खाता खुलता नहीं दिख रहा है.

सीएम जयराम ठाकुर आगेहिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपनी परंपरागत सीट सिराज से आगे चल रहे हैं. इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार दूसरे नंबर पर हैं.


कांग्रेस को उम्मीद है कि इस बार उसकी सरकार बनेगी. इस बार आम आदमी पार्टी ने भी हिमाचल प्रदेश में चुनाव लड़ा है. इस बार हिमाचल प्रदेश में रिकॉर्ड वोटिंग हुई है. बताया जाता है कि वोटिंग का यह प्रतिशत 1985 के बाद सबसे ज्यादा है. बीते 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने यहां 44 सीटें जीतकर अपनी सरकार बनाई.

इस चुनाव में कांग्रेस को 21 सीटें मिली थीं.गत 12 नवंबर को संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जहां विकास के अपने एजेंडे की बदौलत चुनावी सफलता दोहराने की उम्मीद कर रही है तो वहीं मुख्य विपक्षी कांग्रेस मतदाताओं से निवर्तमान सरकार को सत्ता से बेदखल करने की चार दशक पुरानी परंपरा के बने रहने की आशा कर रही है.

पर्वतीय राज्य में बृहस्पतिवार को 68 निर्वाचन क्षेत्रों में 412 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा, जिनमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह और पूर्व भाजपा प्रमुख सतपाल सिंह सत्ती शामिल हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version