एक्सपर्ट्स ने माना कम लक्षण वाले मरीज़ पर भी रहता है जान का खतरा! कोरोना वायरस कई अंगों पर करता है हमला


पिछले साल जब दिसंबर में कोरोना वायरस ने दुनिया में दस्तक दी थी तो डॉक्टरों ने इससे होने वाली दिक्कतों को रहस्यमय निमोनिया का नाम दिया था. भारत में जनवरी के आखिरी हफ्ते में कोरोना का पहला मरीज मिला था. उस वक्त पॉजिटिव निकलने वाले लोगों में ज्यादा लक्षण नहीं दिखते थे.

कुछ लोगों को हल्का बुखार होता था. जबकि कुछ मरीजों को सांस लेने में तकलीफ होती थी. लेकिन अब पिछले 8 महीनों में कोरोना का रूप बदल गया है.

एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोरोना वायरस अब शरीर के कई अंगों पर अलग-अलग तरीके से हमला करता है. लिहाजा सरकार को प्रोटोकोल को बदले की जरूरत है.

अंग्रेजी वेबसाइट इंडिया टूडे के मुताबिक नीति आयोग ने पिछले हफ्ते एक चर्चा का आयोजन किया था जहां एम्स के डॉक्टरों ने इस वायरस को लेकर अपनी-अपनी राय रखी. इन सबने माना कि मरीज के सारे अंगों पर ये वायरस हमला करता है.

एम्स के न्यूरॉलोजी डिपार्टमेंट के प्रमुख डॉक्टर एमवी श्रीवास्तव ने कहा कि उनके पास 35 साल के एक कोरोना के ऐसे मरीज आए जिनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे. उन्हें सिर्फ सिर दर्द और उल्टियां हो रही थी. लेकिन जांच में पता चला कि उकी नसों में खून जम गया है. ऐसे में उनकी जान को भी खतरा था. डॉक्टरों का कहना है सरकार को अब इस बीमारी के प्रोटोकॉल बदलने की जरूरत है.

डॉक्टरों का कहना है कि ये वायरस शरीर के कई अंग मसलन ब्रेन, किडनी, लीवर, हार्ट, ब्लड वेसल्स, आंख और त्वचा पर भी हमला करता है. देश में कोरोना क्लीनिकल रिसर्च टास्क फोर्स के प्रमुख डॉक्टर गुलेरिया ने इस वायरस के बदलते रूप को लेकर पिछले दिनों कहा था कि अब ये ‘सिस्टेमिक डिजीज’ बन गया है.

मेडिकल साइंस की भाषा उस बीमारी को सिस्टेमिक डिजीज कहा जाता है, जो एक साथ शरीर के कई अंगों पर हमला करता हो. उन्होंने कहा था कि कोरोना से ठीक होने के बाद भी कई मरीजों को फेफड़ों में काफी दिक्कते आती है. हालत ये है कि कई महीनों के बाद भी ऐसे मरीजों को घर पर ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है.

साभार-न्यूज़ 18

मुख्य समाचार

मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles